कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश को जीतना काफी अहम होता है. लोकसभा चुनाव में जो उत्तर प्रदेश का किला जीत लेता है, केंद्र में उसका बोलबाला हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें उत्तर प्रदेश में है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 71 सीटें जीती थी. जिसका सीधा फायदा उन्हें केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर मिला. वहीं अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी को झटका लगता हुई दिखाई दे रहा है.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की भूमिका काफी अहम रहती है. अब खबरें हैं कि दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव 2019 में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. जिसका ऐलान भी जल्द होने वाला है. एसपी-बीएसपी के साथ आने की अटकलों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है 'यह सिर्फ अपना वजूद बचाने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है. जनता सच्चाई जानती है और वे उसी के मुताबिक मतदान करेंगे.'
Chief Minister Yogi Adityanath on reports of SP-BSP alliance: It is an attempt to save their own existence and nothing else. Public knows the truth and they will vote accordingly. pic.twitter.com/oyJ6f9Dd2C
— ANI UP (@ANINewsUP) January 11, 2019
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती एसपी-बीएसपी गठबंधन का ऐलान जल्दी ही करने वाले है. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर ये गठबंधन यूपी में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ता है तो बीजेपी को इससे तगड़ा झटका लग सकता है. ऐसे में बीजेपी को इस गठबंधन के जरिए लोकसभा चुनाव में तगड़ी चुनौती मिल सकती है. साथ ही बीजेपी की सीटों में भी इस गठबंधन के कारण कमी आने का अंदेशा जताया जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.