चुनावी सरगर्मियां तेज हैं ऐसे में आरोप-प्रत्यारोपों के दौर के साथ ही चुनावी मुद्दों की हवा भी गर्म है. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भी इस चुनावी बयार में सुर्खियों में है. 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाली शिवसेना की सभा रद्द कर दी गई है. यूपी सरकार की ओर से उद्धव ठाकरे के जन संवाद कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिली है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अब 24 नवंबर को अयोध्या में संतों से आशीर्वाद लेंगे और फिर अगले दिन यानी 25 नवंबर को रामलला के दर्शन के मुम्बई वापस लौट जाएंगे. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इसकी पुष्टि की है. खबरों के मुताबिक, शिवसैनिकों को अयोध्या लाने के लिए दो ट्रेनों को बुक किया गया है. पहली ट्रेन मुंबई से 22 नवंबर को और दूसरी ट्रेन नासिक से 23 नवंबर को रवाना होगी.
25 नवंबर को अयोध्या में जनसभा का ऐलान किया था
शिवसेना ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है. यही वजह है कि शिवसेना ने आगामी 25 नवंबर को बीजेपी के खिलाफ अयोध्या में जनसभा करने का ऐलान किया था. इसके लिए पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली थी और उसे इस जनसभा के लिए विश्व हिंदू परिषद यानि वीएचपी का साथ भी मिल रहा था. वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया पहले भी बीजेपी से नाराज रह चुके हैं और उसकी खिलाफत में आवाज बुलंद कर चुके हैं.
शिवनेरी दुर्ग से एक कलश में मिट्टी भरकर वो अयोध्या पहुंचेंगे
शिवसेना ने अयोध्या की जनसभा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली थीं. पार्टी ने यहां तक कहा था कि इस जनसभा में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवाजी की जन्मभूमि से मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचेंगे. दरअसल कहा गया था कि गुरुवार को पुणे के शिवनेरी दुर्ग से एक कलश में मिट्टी भरकर वो अयोध्या पहुंचेंगे और इस मिट्टी को राम जन्मभूमि स्थल के महंत को सौंपेंगे. इसके साथ ही साधु-संतों के साथ इस मामले पर बैठक भी करेंगे. शनिवार से उद्धव अयोध्या के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.