live
S M L

'योगीराज' के 30 दिन पूरे, मंत्रियों को कहा कोई महंगा गिफ्ट न लें

योगी आदित्यनाथ सरकार के अब तक के नए फैसलों पर एक नजर

Updated On: Apr 19, 2017 08:26 AM IST

FP Staff

0
'योगीराज' के 30 दिन पूरे, मंत्रियों को कहा कोई महंगा गिफ्ट न लें

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को अपने 30 दिन पूरे कर लिए हैं. योगी सरकार ने इन 30 दिनों के कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं. वहीं अब अपने नए फैसले में सीएम योगी ने मंत्रियों के लिए आचार संहिता जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: योगी के एंटी रोमियो दल और अवैध बूचड़खानों पर रोक के फैसले से खुश हैं लोग

आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल की मंगलवार शाम तीसरी बैठक होनी है. बताया जा रहा है शाम पांच बजे होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: यूपी की योगी सरकार खाली करवा सकती है पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले

माना जा रहा है बैठक में गोरखपुर में मेट्रो को हरी झंडी मिल सकती है. इसके अलावा सीएम योगी ने अनाज चोरी को लेकर सख्ती बरती है और खाद्य रसद विभाग के अफसरों को हिदायत दी है.

साथ ही दोषी ठेकेदारों और अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री 20 अप्रैल को बुंदेलखंड का दौरा भी करेंगे.

डालिए एक नजर योगी के नए फैसलों पर...

- सरकारी दौरे पर मंहगे होटलों की बजाए सर्किट हाउस में रुके मंत्री.

- कोई भी मंत्री 5000 रुपए से ज्यादा का गिफ्ट न लें, बड़ी-बड़ी दावतों से दूर रहें.

- ऐसा कारोबार न करें जो कि सरकार से जुड़ा हो.

ये भी पढ़ें: द्रौपदी के चीरहरण जैसा है ‘तीन तलाक’: सीएम योगी से खफा उलेमा

- ठेके-पट्टों वालों से मंत्री दूर रहें.

- हर साल 31 मार्च तक संपत्ति का ब्योरा दें मंत्री.

- मंत्री बनने से पहले व्यवसाय का विवरण और उससे होने वाली आमदनी के बारे में जानकारी दें.

- किसी कंपनी में उनकी पार्टनरशिप है तो उसका विवरण दें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi