उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि क्वात्रोची और मिशेल जैसे दलालों की दाल ना गलने की वजह से राहुल गांधी और उनकी पार्टी ने इस मुद्दे पर अनर्गल आरोप लगाते हुए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया.
योगी का यह बयान सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें उसने राफेल विमान खरीद मामले की जांच के आदेश देने के आग्रह वाली तमाम याचिकाओं को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इस खरीद मामले में किसी भी निजी संस्था को वित्तीय फायदा पहुंचाए जाने के ठोस प्रमाण नहीं हैं.
मुख्यमंत्री ने कोर्ट के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘देश राहुल गांधी से जानना चाहता है कि उनकी सूचना का स्रोत क्या है. किसके कहने पर उन्होंने अनर्गल आरोप लगाकर भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का प्रयास किया . कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी मिशेल या क्वात्रोची सरीखे दलालों की दाल नहीं गलने की वजह से कांग्रेस को मौका ना मिला हो और उसने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया हो.’
उन्होंने कहा, ‘वो कौन लोग हैं जो भारत की बढ़ती हुई सुरक्षा क्षमता को देखना नहीं चाहते. देश की सबसे पुरानी पार्टी होने के नाते कांग्रेस और उसके नेता को जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए था. अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस का झूठ साबित हो चुका है. राहुल गांधी को राफेल मुद्दे पर राजनीतिक लाभ के लिए देश की छवि खराब करने के लिए देश की जनता और सेना ने माफी मांगनी चाहिए.’
योगी ने कहा, ‘कांग्रेस के शासनकाल में देश के रक्षा सौदों में दलाली होती रही. मिशेल जैसे दलालों को परश्रय देकर देश की सुरक्षा और सम्मान से जिस तरह के खिलवाड़ होते रहे हैं उसी तरह कांग्रेस अब भी खिलवाड़ करती दिखाई दे रही है.'
इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राफेल खरीद सौदे की जांच को लेकर कोर्ट के निर्णय को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चेहरे पर ‘करारा तमाचा‘ करार देते हुए कहा कि उनके झूठ का भेद अब खुल चुका है.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को निशाने पर रखते हुए कहा, ‘जो व्यक्ति 5,000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोपी है और 50 हजार रुपए के मुचलके पर रिहा चल रहा हो, वह प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश में जुटा है. कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की छवि खराब करने के लिए झूठ और भ्रम फैला रही है.‘
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.