उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले की अखिलेश सरकार की समाजवादी स्मार्टफोन योजना को रद्द कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस योजना को रद्द किया जाए.
यूपी की अखिलेश सरकार ने पिछले साल दिसंबर में यह स्मार्टफोन स्कीम लॉन्च की थी. खबरों के अनुसार योजना के लिए अबतक करीब 1.4 करोड़ लोगों ने आवेदन भी किया है. इस योजना में 5 लाख लोगों को स्मार्टपोन देने का लक्ष्य था.
इस योजना का लाभ उन छात्रों को दिया जाना था जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो, 10वीं पास कर चुके हों और परिवार की आय पांच लाख से कम हो.
इसके पहले 7 अप्रैल को योगी सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा सरकारी योजनाओं के नाम से समाजवादी शब्द हटा दिया था.
अखिलेश सरकार की जिन योजनाओं के नाम से समाजवादी शब्द हटाया गया था उनमें समाजवादी एम्बुलेंस सेवा, समाजवादी स्मार्टफोन योजना, समाजवादी पेंशन योजना, समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना, समाजवादी नमक वितरण योजना, समाजवादी किसान बीमा योजना, समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना, समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना, समाजवादी रोजगार योजना, समाजवादी आवास योजना और समाजवादी रिक्शा योजना शामिल हैं.
योगी सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक में सरकार ने निर्णय लिया कि आगरा और गोरखपुर एयरपोर्ट के नाम बदले जाएंगे. इस बैठक में फसल बीमा और ई-टेंडरिंग समेत 8 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. अब प्रधानमंत्री बीमा योजना दो साल में लागू की जाएगी.
आगरा एयरपोर्ट का नाम दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट जबकि गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम गोरक्षपीठ के नाम पर होगा. कृषि विभाग में 12 नए कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाएंगे. इसके अलावा किसानों का आलू खरीदने का सरकार ने फैसला किया है. हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' को टैक्स फ्री किया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.