बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा 21 अप्रैल को पटना में विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे. इस दौरान वे ‘कोई राजनैतिक ऐलान’ भी करेंगे. पूर्व वित्त मंत्री सिन्हा ने मोदी सरकार पर हमला करने के लिए गैर राजनीतिक मोर्चा बनाया है.
I am appealing specially to Advaniji and Joshiji to take a stand in the national interest. https://t.co/PI4EgetbYR #YashwantSinhaCall4Change
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) April 17, 2018
सिन्हा ने अपनी योजना के बारे में ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि वे शनिवार को खुलासा करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा. ‘यह राजनीतिक घोषणा होगी.’
यशवंत सिन्हा एनडीए सरकार के बड़े आलोचक हैं, लेकिन अब तक बीजेपी में बने हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि वह औपचारिक रूप से विपक्षी पार्टियों के साथ शामिल हो सकते हैं ताकि बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा पेश किया जा सके.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने पटना में पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस के नेता, तृणमूल कांग्रेस सांसद दिनेश त्रिवेदी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, जेडीयू के बागी नेता उदय नारायण चौधरी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. तिवारी की पार्टी भी इस कार्यक्रम में शामिल होगी.
पूर्व सांसद शरद यादव को भी न्योता भेजा गया है. सिन्हा ने गत 30 जनवरी को राष्ट्र मंच का गठन किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.