live
S M L

प्रधानमंत्री पद के लिए यशवंत सिन्हा ने सुझाया खुद का नाम, बताई वजह

उन्होंने कहा 'करने के लिए बहुत काम है. करने के लिए काफी कुछ है. हम हर साल 1.2 करोड़ नौकरियां नहीं बल्कि दो करोड़, तीन करोड़ नौकरियां पैदा करेंगे.

Updated On: Jan 21, 2019 07:05 PM IST

FP Staff

0
प्रधानमंत्री पद के लिए यशवंत सिन्हा ने सुझाया खुद का नाम, बताई वजह

प्रधानमंत्री के पद पर फिलहाल नरेंद्र मोदी बने हुए हैं. लेकिन जब पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा से अगले प्रधानमंत्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक अलग ही उम्मीदवार का नाम बताया. यशवंत सिन्हा ने पीएम पद के लिए नए उम्मीदवार का नाम सुझाया है.

एनडीटीवी से बातचीत में जब यशवंत सिन्हा से अगले प्रधानमंत्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में खुद का ही नाम आगे कर दिया. सिन्हा ने कहा कि इसके लिए वो सबसे करीबी उम्मीदवार हैं. दो बार के वित्त मंत्री सिन्हा ने इसकी वजह भी स्पष्ट की. उन्होंने कहा 'आप 1.2 करोड़ नौकरियों की बात करते हैं. मैं उन लाखों किलोमीटर की सड़कों के बारे में बात करना चाहता हूं जो हमें बनानी है. जो हमें कृषि, सिंचाई परियोजनाओं, भंडारण प्रसंस्करण और उन सभी के लिए करने की जरूरत है और आप जानते हैं कि नई टाउनशिप बनाई जानी है.'

उन्होंने कहा 'करने के लिए काफी कुछ है. हम हर साल 1.2 करोड़ नौकरियां नहीं बल्कि दो करोड़, तीन करोड़ नौकरियां पैदा करेंगे. लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं, यही समस्या है. इसलिए हमें किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढना होगा जो ये करने के लिए तैयार है.'

वहीं हाल ही में नितिन गडकरी का नाम पीएम पद को लेकर चर्चा में रहा था. सिन्हा से नितिन गडकरी के नाम को लेकर भी पूछा गया. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि 'उनके लिए नरक में भी कोई उम्मीद नहीं है. मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं क्योंकि वर्तमान प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और पार्टी अध्यक्ष (अमित शाह) बीजेपी में काफी ऊपर हैं. वहीं अगर पार्टी चुनाव में हार भी जाती है जो पार्टी का टॉप नेतृत्व इन्ही के हाथ में रहेगा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi