live
S M L

यशवंत सिन्हा, शौरी का मोदी सरकार पर वार, अकेले सभी फैसले लेता है PMO

‘लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ’ विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान यशवंत सिन्हा ने दावा किया कि एनडीए सरकार में निर्णय ‘अकेले ही लिए जा रहे हैं’

Updated On: Aug 11, 2018 12:21 PM IST

Bhasha

0
यशवंत सिन्हा, शौरी का मोदी सरकार पर वार, अकेले सभी फैसले लेता है PMO

पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी और बीजेपी के असंतुष्ट चल रहे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा है.

शुक्रवार को मुंबई में ‘लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ’ विषय पर परिचर्चा के दौरान यशवंत सिन्हा ने दावा किया कि एनडीए सरकार में निर्णय ‘अकेले ही लिए जा रहे हैं.’ उन्होंने राजनाथ सिंह का नाम लिए बिना दावा किया कि गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन से हटने के पार्टी के निर्णय के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

उन्होंने कहा कि इसी तरह से वित्त मंत्री को जानकारी नहीं थी कि नोटबंदी की घोषणा होने जा रही है. उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को ‘35 हजार करोड़ रुपए का घोटाला बताया जो कि 64 करोड़ रुपए के बोफोर्स घोटाले से कहीं बड़ा है.’

वहीं अरुण शौरी ने आरोप लगाया, ‘निश्वित रूप से संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. अभी तक पीट-पीटकर मार डालने (मॉब लिन्चिंग) की 72 घटनाएं हुई हैं. सोहराबुद्दीन (फर्जी मुठभेड़) मामले में 54 गवाह पलट चुके हैं. सीबीआई का दुरूपयोग किया जा रहा है. ऐसी उम्मीद नहीं लगती कि चीजें बदलेंगी.’

उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार से भयभीत है क्योंकि उसका विज्ञापन बंद हो सकता है.

इस अवसर पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर दोहराया कि वो खुद से पार्टी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘हालांकि यदि वो मुझे बाहर करना चाहें तो मैं उनके विवेक पर सवाल नहीं उठाऊंगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi