राज्यसभा में बुधवार को वित्त मंत्री और सदन के नेता अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात चुनाव के दौरान दिए गए बयान को लेकर अपनी सफाई दी. जेटली ने कहा कि 'प्रधानमंत्री ने न पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और न ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की देशभक्ति पर कोई सवाल उठाया था. सरकार इन नेताओं का पूरा सम्मान करती है.'
PM in his speeches didn't question, nor meant to question the commitment to this nation of either former PM Manmohan Singh or Former VP Hamid Ansari, any such perception is erroneous, we hold these leaders in high esteem, as well as their commitment to India: Arun Jaitley in RS pic.twitter.com/nhwp8tBXTs
— ANI (@ANI) December 27, 2017
इसपर राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने सफाई देने के लिए सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वो चाहेंगे कि भविष्य में इस तरह की टिप्पणी फिर न की जाए.
Thank leader of the house for clarification on what has been issue of contention. I,on behalf of my party, say that we disassociate from any comments made by any member during elections that may have hurt PM's dignity,also we don't want any such thing to be said in future-GN Azad pic.twitter.com/otxVLNWTqu
— ANI (@ANI) December 27, 2017
इससे पहले बुधवार को चार दिन के ब्रेक के बाद संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही फिर शुरू हुई. लेकिन भारी हंगामे के कारण सभापति वेंकैया नायडू ने पहले दोपहर 12 तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी. 12 बजे के बाद राज्यसभा में विपक्ष ने फिर हंगामा और शोरगुल किया तो इसे 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा की कार्यवाही को भी हंगामे की वजह से दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
#LokSabha adjourned till 2 pm.
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 27, 2017
कांग्रेस ने लोकसभा में हेगड़े के बयान को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है. तो वहीं नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्यवाही रोकने का नोटिस भी दिया है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने धर्मनिरपेक्ष लोगों का उपहास उड़ाने वाला बयान देकर एक और विवाद को जन्म दिया था. उन्होंने कहा था कि धर्मनिरपेक्ष लोग अपनी जड़ों से अनजान होते हैं.
Pandemonium in Rajya Sabha over Union Minister Ananth Kumar Hegde's remarks about the constitution pic.twitter.com/aK3Fjrkw4i
— ANI (@ANI) December 27, 2017
Congress gives adjournment motion notice in Lok Sabha over Union Minister Ananth Kumar Hegde's remarks about the constitution pic.twitter.com/5aSB8CDhWs
— ANI (@ANI) December 27, 2017
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिस सदस्य को संविधान पर यकीन न हो, उसे सदन का सदस्य रहने का कोई अधिकार नहीं है.
Congress' Ghulam Nabi Azad raises the issue of remarks made by Union Minister Ananth Kumar Hegde about the constitution, in Rajya Sabha; says "if a person has no belief in the constitution, he has no right to be a member of Parliament" pic.twitter.com/UDaMge4yOd
— ANI (@ANI) December 27, 2017
कर्नाटक से पांच बार के लोकसभा सदस्य हेगड़े ने कहा था कि यह नई परंपरा चलन में है, जिसमें लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा था कि उन्हें ‘खुशी’ होगी अगर कोई यह दावा गर्व से करे कि वह मुस्लिम, ईसाई, लिंगायत, ब्राह्मण या हिंदू है.
इससे पहले विपक्ष पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान पर पीएम मोदी से माफी की मांग को लेकर अड़ा हुआ था. वहीं दूसरी ओर सरकार इस कोशिश में लगी हुई है कि किसी तरह सदन की कार्यवाही चले, ताकि वो मुसलमानों के बीच तीन तलाक के चलन को समाप्त करने के प्रस्ताव वाला विधेयक गुरूवार को लोकसभा में पेश कर सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.