संसद के शीतकालीन सत्र का आज यानी गुरुवार को 5वां दिन है. पिछले 4 दिनों की कार्यवाही दोनों ही सदनों में हंगामेदार रही है. वहीं, आज भी राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है क्योंकि विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए दिए गए बयान पर लामबंद है. राज्यसभा हंगामे के चलते राज्यसभा शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सचिन तेंदुलकर भी राज्यसभा में बोलने वाले थे, लेकिन हंगामे के चलते नहीं बोल पाए. सदन के सदस्य बनने के बाद पहली बार सचिन बोलने के लिए खड़े हुए थे.
Rajya Sabha adjourned till 11 am, tomorrow after sloganeering by opposition.
— ANI (@ANI) December 21, 2017
Uproar in Rajya Sabha over PM Modi's remarks on Manmohan Singh during Gujarat election campaign, as MP Sachin Tendulkar gets up to speak. pic.twitter.com/qbMh0qZ8yp
— ANI (@ANI) December 21, 2017
लेकिन आज कांग्रेस फिर दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के बयान का मुद्दा उठाने वाली है. कांग्रेस ने 2जी स्कैम का भी मुद्दा दोनों सदनों में उठाया है.
Congress to raise the issue of PM Modi's remark against Former Prime Minister Manmohan Singh, in both the houses of Parliament today pic.twitter.com/hMBfkjBCmg
— ANI (@ANI) December 21, 2017
वहीं बीजेपी सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने राज्यसभा में रूल-267 के तहत नोटिस जारी कर कांग्रेस नेताओं की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे भाषा पर गंभीर रूप से चर्चा करने की मांग की है.
BJP's Vinay Sahasrabuddhe gives notice under rule 267 in Rajya Sabha demanding suspension of business of the house today to discuss "serious situation arising out of the use of derogatory language against PM by senior leaders of Congress"
— ANI (@ANI) December 21, 2017
बीजेपी ने लोकसभा में अपने सदस्यों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने एएनआई को जानकारी दी है कि ट्रिपल तलाक में सजा के प्रावधान का बिल शुक्रवार को संसद में पेश किया जाएगा.
Bill on Triple Talaq will be tabled in the Parliament, tomorrow: Union Parliamentary Affairs Minister Ananth Kumar
— ANI (@ANI) December 21, 2017
बुधवार को दोनों ही सदनों को स्थगित कर दिया गया. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद 12 बजे शुरू हुई और फिर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही सुबह शुरू होने के कुछ ही मिनटों में स्थगित हो गई. कांग्रेस सदस्य प्रधानमंत्री मोदी से माफी की मांग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे.
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी. लेकिन 12 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करने लगे और लोकसभा की बैठक 12 बजकर 20 मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
वहीं राज्यसभा से भी विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया, जिसके चलते सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.