live
S M L

कर्नाटक जीतकर बीजेपी के लिए दक्षिण में खुलेंगे द्वार: अमित शाह

अमित शाह ने दावा किया है कि आने वाले कर्नाटक चुनाव में बीजेपी यहां सरकार बनाएगी जिसके बाद दक्षिण में भी पार्टी के लिए नए दरवाजे खुलेंगे

Updated On: Feb 20, 2018 11:10 AM IST

FP Staff

0
कर्नाटक जीतकर बीजेपी के लिए दक्षिण में खुलेंगे द्वार: अमित शाह

कर्नाटक के दौरे पर गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. दक्षिण कन्नडा के सूलिया में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार लोगों की उम्मीदों पर उतरने में नाकाम रही है.

अमित शाह ने दावा किया कि आने वाले कर्नाटक चुनाव में बीजेपी यहां सरकार बनाएगी जिसके बाद दक्षिण में भी बीजेपी के लिए नए द्वार खुलेंगे.

इससे पहले, मंगलवार सुबह अमित शाह ने दक्षिण कन्‍नडा जिले स्थित कुक्के श्री सुब्रमण्या मंदिर के दर्शन किए. यह प्राचीण मंदिर देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है.

अमित शाह का मंगलवार सुबह पुत्तुर में कॉलेज छात्रों को संबोधित करेंगे.  दोपहर साढ़े 3 बजे सूरतकल में वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं. शाम 5 बजे बीजेपी अध्यक्ष उडुपी जिले में मछुआरों को संबोधित करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार से चुनावी राज्य कर्नाटक के 3 दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान वो अन्य कार्यक्रमों के अलावा अंकोला और कुशालनंगर से सूरतकल में पदयात्रा भी निकालेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi