राजस्थान सरकार ने गुर्जर सहित 5 जातियों को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाला विधेयक बुधवार को विधानसभा में पारित करा दिया. इसके तहत इस जाति के उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
ऐसे में राजस्थान पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक, 2019 पर बोलते हुए गुर्जर नेता किरोरी सिंह बैंसला ने कहा,गुर्जर आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, 'यह अच्छा है कि बिल पास हो गया है. मैं इसे देखना चाहता हूं. 'उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि सभी राजनेता, मंत्री, विधायक, कानून विशेषज्ञ और बुद्धिजीवी इसकी समीक्षा करें. बैंसला ने कहा कि इस पर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
Gujjar leader Kirori Singh Bainsla on Rajasthan Backward Classes Amendment Bill, 2019: My team will study it. We will have discussions on it. And then we will take final decision by this evening. pic.twitter.com/RD0UdkNNRJ
— ANI (@ANI) February 14, 2019
इस बिल को बुधवार देर रात राज्यपाल कल्याण सिंह ने भी मंजूरी दी. इसके अलावा राज्य सरकार एक प्रस्ताव पारित कर इस आरक्षण व्यवस्था को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करने की अपील की है. बता दें कि कांग्रेस सरकार ने यह विधेयक ऐसे समय में पारित कराया है जब गुर्जर समुदाय के लोग आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उनका प्रदर्शन बुधवार को छठें दिन भी जारी रहा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.