live
S M L

केजरीवाल की मौजूदगी में बोले आप MLA- PM पद का उम्मीदवार कांग्रेसी हुआ तो करेंगे समर्थन

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा, लोग कह रहे हैं कि वह कांग्रेस को वोट देंगे क्योंकि अगला प्रधानमंत्री उसी पार्टी से होगा

Updated On: Jan 24, 2019 02:33 PM IST

FP Staff

0
केजरीवाल की मौजूदगी में बोले आप MLA- PM पद का उम्मीदवार कांग्रेसी हुआ तो करेंगे समर्थन

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कांग्रेसी होने पर उसका समर्थन करने की बात कह कर बुधवार को नए राजनीतिक समीकरण बनने के संकेत दिए हैं. खान ने यह बात आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में कही. वहीं जब केजरीवाल बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.

दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड के अध्यक्ष खान ने शहर के सभी मस्जिदों के इमाम से आप का समर्थन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि वह कांग्रेस को वोट देंगे क्योंकि अगला प्रधानमंत्री उसी पार्टी से होगा.’

उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा है तो, हम कांग्रेस का समर्थन करेंगे. लेकिन दिल्ली में सिर्फ आप ही बीजेपी को हरा सकती है, कांग्रेस नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘अपना वोट बर्बाद न करें. यदि कांग्रेस को वोट दिया तो वह बर्बाद ही होंगे. यदि आप बीजेपी को हराना चाहते हैं तो आप को वोट दें.’

केजरीवाल ने वोटों के बंटवारे को लेकर किया आगाह

इसी कार्यक्रम में बोलते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगामी लोकसभा चुनावों में वोटों के विभाजन को लेकर आगाह किया और दावा किया कि कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में एक भी सीट नहीं जीतेगी.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभा को वोटों के बंटवारे से सावधान रहने की अपील करते हुए, कहा कि इससे भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की सभी सात सीटें जीतने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर आपके वोट विभाजित होते हैं, तो देश को भारी नुकसान होगा.’ केजरीवाल ने कहा कि आप लोकसभा चुनाव में सभी सात सीटों पर जीत हासिल करेगी.

(इनपुट भाषा से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi