live
S M L

देखना होगा कि विपक्ष की भूमिका कैसे निभाती है कांग्रेसः हार्दिक

हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस गुजरात में एक मजबूत विपक्ष के तौर पर उभरी है, हमें अब यह देखना होगा कि वे विपक्ष की भूमिका निभाते समय लोगों की सेवा कैसे करते हैं

Updated On: Dec 19, 2017 05:45 PM IST

FP Staff

0
देखना होगा कि विपक्ष की भूमिका कैसे निभाती है कांग्रेसः हार्दिक

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत प्राप्त हुआ है. इस चुनाव में कांग्रेस ने जोरदार मेहनत की थी लेकिन उसे कामयाबी हाथ नहीं लगी. पार्टी को अब विपक्ष में बैठना पड़ेगा. कांग्रेस को समर्थन करने वाले पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की इस भूमिका पर कहा है कि ये देखने वाली बात होगी कि वो विपक्ष में अपना काम कैसे करती है.

हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस गुजरात में एक मजबूत विपक्ष के तौर पर उभरी है. हमें अब यह देखना होगा कि वे विपक्ष की भूमिका निभाते समय लोगों की सेवा कैसे करते हैं?

हार्दिक ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा. पाटीदार आंदोलन के युवा नेता ने इवीएम छेड़छाड़ के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जो चुनाव आयोग कह रहा है वही आखिरी सत्य नहीं हो सकता. अगर एक प्रत्याशी कहता है कि ईवीएम के साथ दिक्कतें हैं तो वीवीपैट पर्चियों को चुनाव आयोग द्वारा गिनती जरूर करना चाहिए.

सोमवार को आए गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात में बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत प्राप्त किया. यहां कांग्रेस को 77 सीटों सें संतोष करना पड़ा. वहीं हिमाचल में बीजेपी को 44 तो कांग्रेस को 21 सीटें प्राप्त हुई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi