सीमा पर टकराव बढ़ रहा है और पाकिस्तान की ओर से बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है. सीमा पार से हो रही गोलीबारी का हमारे जवान भी शिकार हो रहे हैं. मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान का गला रेत दिया. इस बर्बर घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि कहां गया 56 इंच का सीना और कहां गई लाल आंख? कहां गया एक के बदले 10 सिर लाने वाला वादा. सरकार को भ्रष्टाचारियों की फिक्र है, लेकिन जवानों की नहीं.
Kahan gaya 56'' ka seena aur kahan gayi laal aankh?Kahan gaya 1 ke badle 10 sar laane ka vaada?Govt is worried about the corrupt but not jawans. Modi ji uses Army for his political gains but doesn't think of their security.Nation demands answers you'll have to answer: R Surjewala pic.twitter.com/k54Tf89vId
— ANI (@ANI) September 20, 2018
कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा है कि मोदी जी, फौजी देश का आत्मसम्मान हैं. उस स्वाभीमान को अगवा कर, आंखें निकाल, टांगे काट, गला रेत, नापाक पाक ने हत्या कर डाली. क्या आपका खून नहीं खौलता. देश जवाब मांग रहा है.
मोदीजी, फ़ौजी देश का आत्मसम्मान हैं। उस स्वाभिमान को अगवा कर, आँखें निकाल, टाँगें काट, गला रेत, नापाक पाक ने हत्या कर डाली।
शहीद नरेंद्र सिंह ने तो भारत माँ की सुरक्षा का सौभाग्य अपने ख़ून से लिखा।
पर क्या आपका ख़ून नहीं खौलता? क्या अंतरात्मा नहीं कचौटती? देश जबाब माँगता है। pic.twitter.com/2zsLpv4o1H
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 20, 2018
सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मोदी जी जवान हमारे भारत की आत्मा हैं. भारत की आत्मा, नरेंद्र सिंह को 9 घंटे टॉर्चर किया गया. शहीद नरेंद्र सिंह ने भारत माता का कर्ज उतार दिया. पर सवाल ये है कि पाकिस्तान को क्रिकेट बैट भिजवाने की बजाए आप हमारे जवानों के लिए कब बैट (आवाज उठाएंगे) करेंगे.
Modi ji,
Soldiers are India’s soul.
India’s soul, Narender Singh, was tortured for 9 hours, eyes gorged out, legs cut, throat slit & shot by Pak.
Narender paid his debt to ‘Mother India’.
Question is -Instead of sending “cricket bats” to Pak, when will u bat for our soldiers? pic.twitter.com/56PDOTGEmb
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 20, 2018
आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार के शरीर में तीन गोलियों के निशान भी मिले हैं. कुमार का शव छह घंटे के बाद भारत पाक बाड़ (फेंस) के आगे मिल पाया क्योंकि पाकिस्तानी पक्ष ने सीमा पर संयम बनाए रखने और बीएसएफ के खोजी दलों पर गोलीबारी न होना सुनिश्चित करने के आह्वान पर ‘कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.’
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.