live
S M L

ममता बनर्जी हमसे डरती हैं इसलिए हम पर आरोप लगाती हैं: बीजेपी नेता मुकुल रॉय

मुकुल रॉय ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में, जब भी कोई अपने ही लोगों या अन्य बदमाशों द्वारा मार दिया जाता है, तो टीएमसी और सरकार यह आरोप लगाने की कोशिश करती है कि इसके पीछे बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हाथ है

Updated On: Feb 10, 2019 03:46 PM IST

FP Staff

0
ममता बनर्जी हमसे डरती हैं इसलिए हम पर आरोप लगाती हैं: बीजेपी नेता मुकुल रॉय

तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या के पीछे बीजेपी का हाथ बताने वाले आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रॉय ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के पूरे राज्य में, जब भी कोई अपने ही लोगों या अन्य बदमाशों द्वारा मार दिया जाता है, तो टीएमसी और सरकार यह आरोप लगाने की कोशिश करती है कि इसके पीछे बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हाथ है. मैं स्वतंत्र एजेंसी द्वारा जांच की मांग करता हूं.'

'ममता हमसे डरती हैं. यह ममता के इशारे पर ही हो रहा है कि इस हत्या के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.'

बीते शनिवार को नादिया जिले के सत्यजीत बिस्वास को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस दौरान बिस्वास सरस्वती पूजा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. हत्या के ठीक बाद तृणमूल कांग्रेस बीजेपी पर उंगली उठाने लगी.

टीएमसी ने ट्वीट कर कहा, 'जिन्होंने उन्हें मारा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इस चौंकाने वाली मौत के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. कुछ गद्दार हैं जिन्होंने उन्हें मार दिया है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi