live
S M L

हमने वीर विक्रम देव जी के नाम पर हवाई अड्डे का नाम बदलकर राजा को सम्मानित किया: त्रिपुरा में अमित शाह

राज्य के 42,000 पन्ना प्रमुखों को संबोधित करते हुए शाह ने अपने सरकार के कामों को गिनाया. इसके बाद रविवार को वो दादरा नागर हवेली जाएंगे

Updated On: Jan 05, 2019 05:32 PM IST

FP Staff

0
हमने वीर विक्रम देव जी के नाम पर हवाई अड्डे का नाम बदलकर राजा को सम्मानित किया: त्रिपुरा में अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को त्रिपुरा के एकदिवसीय दौरे पर हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए शाह ने अगरतला में 42,000 पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन-सह-जन सभा को संबोधित किया और कहा कि, 'सालों से त्रिपुरा हवाई अड्डे का नाम बदलकर त्रिपुरा के राजा के नाम पर करने की मांग की जा रही थी. लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया. जब हमने सरकार बनाई, हमने वीर विक्रम देव जी के नाम पर हवाई अड्डे का नाम बदल दिया और राजा को सम्मानित किया.'

पन्ना प्रमुख या पृष्ठ प्रभारी बीजेपी मशीनरी में अधिकांश मतदाताओं के लिए संपर्क करने का पहला प्वाइंट हैं. पार्टी प्रत्येक पन्ना प्रमुख को मतदाता सूची का एक पेज देती है, जो उसके बाद कागज में लिखे गए मतदाताओं के साथ नियमित संपर्क बनाए रखते हैं. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में इस तरह के जमीनी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के लिए अहम् भूमिका अदा की थी.

साथ ही उज्जवला योजना के जरिए देश के विकास पर भी बोला. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- 'सिर्फ एक साल में, 34,000 उज्ज्वला कनेक्शन बढ़कर 2.34 लाख हो गए हैं जो विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.'

इसके पहले बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य के सुविख्यात त्रिपुर सुंदरी मंदिर में माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.

शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष का त्रिपुरा कैबिनेट के मंत्रियों से मिलने का भी कार्यक्रम है. इसके बाद रविवार को शाह दादरा नागर हवेली जाएंगे जहां वो सिलवासा स्थित बीजेपी ऑफिस का उद्घाटन करेंगे. इस ट्रिप के दौरान शाह महाराष्ट्र के नांदेड़ और लातूर भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

ओडिशा में PM मोदी: समझ नहीं आता कांग्रेस ने सरकार चलाई है, या 'मिशेल मामा' का दरबार

झारखंड में बोले पीएम मोदी- किसान हमारे लिए अन्नदाता हैं और कांग्रेस के लिए वोट बैंक

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi