बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को त्रिपुरा के एकदिवसीय दौरे पर हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए शाह ने अगरतला में 42,000 पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन-सह-जन सभा को संबोधित किया और कहा कि, 'सालों से त्रिपुरा हवाई अड्डे का नाम बदलकर त्रिपुरा के राजा के नाम पर करने की मांग की जा रही थी. लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया. जब हमने सरकार बनाई, हमने वीर विक्रम देव जी के नाम पर हवाई अड्डे का नाम बदल दिया और राजा को सम्मानित किया.'
BJP President in Amit Shah in Agartala: For years the demand to rename the Tripura Airport after the king of Tripura was not accepted. When we formed the government, we renamed the airport after Veer Vikram Dev ji and honored the king. #Tripura pic.twitter.com/BpLf4nTUxw
— ANI (@ANI) January 5, 2019
पन्ना प्रमुख या पृष्ठ प्रभारी बीजेपी मशीनरी में अधिकांश मतदाताओं के लिए संपर्क करने का पहला प्वाइंट हैं. पार्टी प्रत्येक पन्ना प्रमुख को मतदाता सूची का एक पेज देती है, जो उसके बाद कागज में लिखे गए मतदाताओं के साथ नियमित संपर्क बनाए रखते हैं. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में इस तरह के जमीनी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के लिए अहम् भूमिका अदा की थी.
साथ ही उज्जवला योजना के जरिए देश के विकास पर भी बोला. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- 'सिर्फ एक साल में, 34,000 उज्ज्वला कनेक्शन बढ़कर 2.34 लाख हो गए हैं जो विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.'
In just a year, 34,000 #Ujjwala connections have increased to 2.34 lakh which reflects our commitment towards development : Shri @AmitShah #TripuraWelcomesAmitShah
— BJP (@BJP4India) January 5, 2019
इसके पहले बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य के सुविख्यात त्रिपुर सुंदरी मंदिर में माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.
आज अपने त्रिपुरा राज्य के प्रवास पर माँ त्रिपुर सुंदरी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। माँ त्रिपुर सुंदरी समस्त देशवासियों का कल्याण करें। pic.twitter.com/byP03Yfr9A
— Amit Shah (@AmitShah) January 5, 2019
शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष का त्रिपुरा कैबिनेट के मंत्रियों से मिलने का भी कार्यक्रम है. इसके बाद रविवार को शाह दादरा नागर हवेली जाएंगे जहां वो सिलवासा स्थित बीजेपी ऑफिस का उद्घाटन करेंगे. इस ट्रिप के दौरान शाह महाराष्ट्र के नांदेड़ और लातूर भी जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
ओडिशा में PM मोदी: समझ नहीं आता कांग्रेस ने सरकार चलाई है, या 'मिशेल मामा' का दरबार
झारखंड में बोले पीएम मोदी- किसान हमारे लिए अन्नदाता हैं और कांग्रेस के लिए वोट बैंक
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.