live
S M L

जब नेता जी ने बहन नहीं बनाया तो अखिलेश की बुआ कहां से हो गईं: शिवपाल यादव

शिवपाल ने कहा कि वो ही बहन जी हैं, न नेता जी ने बहन जी बनाया, न हमने बहन जी बनाया, तो अखिलेश की बुआ कहां से बन गईं? और बताओ बुआ का कोई भरोसा है कहां चली जाएं?

Updated On: Jan 26, 2019 08:45 PM IST

FP Staff

0
जब नेता जी ने बहन नहीं बनाया तो अखिलेश की बुआ कहां से हो गईं: शिवपाल यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल यादव ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर एक रैली में बोलते हुए कहा कि बताओ ऐसे लोगों पर विश्वास किया जा सकता है? जो अपने बाप और चाचा को भी धोखा दे, बताओ क्या-क्या नहीं किया मैंने. पढ़ाई से लेकर, क्या-क्या नहीं किया मैंने. नेताजी को कौन कहता था कि मुलायम यादव जी गुंडों के सरदार हैं, एसपी में सारे लोग गुंडे हैं?

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो ही बहन जी हैं, न नेता जी ने बहन जी बनाया, न हमने बहन जी बनाया, तो अखिलेश की बुआ कहां से बन गईं? और बताओ बुआ का कोई भरोसा है कहां चली जाएं?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi