live
S M L

जब आडवाणी ने बीजेपी सांसद से कहा- ‘आप बैठ जाइए, उनको बोलने दीजिए’

बजट पर चर्चा के के दौरान बीजेडी के तथागत सतपति सरकार की आलोचना कर रहे थे, उसी दौरान बीजेपी के निशिकांत दुबे ने उन्हें टोका और कुछ कहने का प्रयास किया

Updated On: Feb 07, 2018 10:03 PM IST

Bhasha

0
जब आडवाणी ने बीजेपी सांसद से कहा- ‘आप बैठ जाइए, उनको बोलने दीजिए’

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को लोकसभा में बीजू जनता दल सदस्य तथागत सतपति के भाषण के दौरान बीजेपी सदस्य निशिकांत दुबे को टोकाटोकी करने से रोका. दरअसल, बजट पर चर्चा के के दौरान बीजेडी के तथागत सतपति सरकार की आलोचना कर रहे थे, उसी दौरान बीजेपी के निशिकांत दुबे ने उन्हें टोका और कुछ कहने का प्रयास किया.

इस पर सतपति ने कहा कि न जाने क्योंकि निशिकांत दुबे हमेशा उनको बोलने से बाधा डालने की कोशिश करते हैं. इसके बाद दुबे फिर अपने स्थान पर खड़े होकर बोलने लगे. दोनों तरफ से नोंकझोंक बढ़ने पर सत्तापक्ष की तरफ की अगली पंक्ति में बैठे आडवाणी पीछे की ओर मुड़े और दुबे को बैठने के लिए हाथ से इशारा किया.

इसके बाद आडवाणी ने कहा कि ‘आप बैठ जाइए, उनको बोलने दीजिए.’ इस पर दुबे अपने स्थान पर बैठ गए और सतपति ने अपनी बात पूरी की.

दुबे झारखंड की गोड्डा सीट से सांसद हैं. वहीं सतपति ओडिशा की ढेंकानाल का प्रतिनिधित्‍व लोकसभा में करते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi