राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी शनिवार को उदयपुर में थे. इस दौरान उन्होंने शहर के युवाओं, कारोबारियों और अन्य क्षेत्र के लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की वसुंधरा सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने मोदी सरकार पर हिंदू धर्म को लेकर भी तंज कसा. राहुल के बयान के बाद ही कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह हिंदू हैं लेकिन वह हिंदू धर्म को नहीं समझते हैं. वह किस तरह के हिंदू हैं. वह सही है. मैं खुद के हिंदू होने पर गर्व करता हूं. उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि हिंदू होने के लिए अपने आप पर गर्व करने वाले गलत व्यवहार करते हैं क्योंकि उन्हें हिंदू होने का दावा करने वाले अल्पसंख्यकों द्वारा गलत व्यवहार करने के लिए सिखाया जा रहा है.
Abhishek Singhvi, Congress on R Gandhi’s statement 'PM says he's Hindu but he doesn't understand Hinduism. What kind of Hindu is he?': He is right. I'm a proud Hindu. I don’t think proud Hindus behave as they're being taught to behave by minority of those who claim to be Hindu. pic.twitter.com/mg7GCtJ7GJ
— ANI (@ANI) December 1, 2018
बता दें कि राहुल गांधी ने हिंदू धर्म को लेकर पीएम मोदी पर भी बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का सार क्या है? गीता में क्या है? ज्ञान हर किसी के पास है और आपके चारों ओर है. प्रत्येक के पास ज्ञान है. हमारे पीएम कहते हैं कि हम हिंदू हैं लेकिन वे हिंदू धर्म की नींव को नहीं समझते हैं. उन्होंने सवाल पूछा कि वह किस तरह के हिंदू हैं? वहीं अभिषेक सिंघवी ने बीएस हुड्डा, मोतीलाल वोरा और एजेएल के खिलाफ सीबीआई चार्जशीट मामले पर कहा- चुनाव सामने आते ही सरकार ऐसे कामों में शामिल हो जाती है. 5 साल खत्म हो रहे हैं. उनके पास सभी शक्तियां हैं लेकिन क्या उनके पास कोई सबूत है? उनका एकमात्र उद्देश्य मतदान के दौरान सुविधा के अनुसार इस तरह के औजारों का उपयोग करना है.
Abhishek Singhvi, Congress on CBI chargesheet against BS Hooda, Motilal Vora & AJL: As polls approach, govt indulges in such acts. 5 yrs are about to get over, they've all powers but do they've any evidence? Their only aim is to use such tools as per convenience during polls. pic.twitter.com/vToxkxa19y
— ANI (@ANI) December 1, 2018
अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग से बैठक के बाद कहा- हमने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक मतदान केंद्र के बारे में चुनाव आयोग को सूचित किया है, जहां नामों को हटाने की प्रक्रिया का दुरुपयोग किया जा रहा है. 100 फोर्म में से 58 गलत सुचनाओं से भरे हुए थे. सहारनपुर में इससे 16000 मतों का अंतर हो सकता है. यह चुनाव परिणाम बदल सकता है.
A Singhvi,Congress after meeting EC:We've informed EC about a polling booth in Saharanpur,UP, where process of deletion of names is being misused.Out of 100 forms, 58 were filled with wrong details.This may cause difference of 16000 votes in Saharanpur. It can change poll results pic.twitter.com/HfDi71Hte3
— ANI (@ANI) December 1, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.