थर्ड फ्रंड बनाने की रफ्तार धीरे-धीरे ही सही, जोर पकड़ रही है. सोमवार को तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की.
बातचीत के बाद दोनों मीडिया के सामने आए. ममता बनर्जी ने कहा कि 'यह एक अच्छी शुरुआत है मुझे लगता है कि राजनीति एक निरंतर प्रक्रिया है, जो भी हमने चर्चा की है वह देश के विकास के उद्देश्य से है.'
It is a good beginning. I think politics is a continuous process, whatever we have discussed is aimed towards development of the country: Mamata Banerjee, West Bengal CM after her meeting with Telangana CM K Chandrashekhar Rao pic.twitter.com/2D9niWCgnd
— ANI (@ANI) March 19, 2018
उन्होंने कहा कि राजनीति आपको उन स्थितियों से अवगत कराता है जहां आपको अलग-अलग लोगों के साथ काम करना पड़ता है. और मैं राजनीति में विश्वास करती हूं.
Politics throws at you situations where you have to work with different people. I believe in politics: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/cVJtGS48DU
— ANI (@ANI) March 19, 2018
यूपीए-एनडीए से अलग तरह का होगा हमारा गठबंधन
वहीं तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि 'यह एक सामूहिक नेतृत्व होगा, यह एक संघीय नेतृत्व होगा. लोग 201 9 से पहले सोच रहे हैं कि एक और मोर्चा होगा. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह मोर्चा भारत के लोगों के लिए होगा, न कि कुछ राजनीतिक दलों एक मात्र गठबंधन होगा. यह लोगों के लिए होगा. क्योंकि वैकल्पिक व्यवस्था की आवश्यकता है.
It will be a collective leadership, it will be a federal leadership: Telangana CM K Chandrashekhar Ro after his meeting with West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/iet8ZLlYnT
— ANI (@ANI) March 19, 2018
People are thinking before 2019 there will be another front. Let me clarify that this front will be for people of India. This won't be a mere alliance of a few political parties, this will be for the people. There is a need for alternate force: Telangana CM K Chandrashekhar Rao pic.twitter.com/iToVIdIxb0
— ANI (@ANI) March 19, 2018
जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस उन्हें समर्थन देगी, या फिर बाहर से समर्थन की बात होगी? तो उन्होंने कहा कि आप एक पुरानी चली आ रही राजनीतिक गठबंधन की बात कर रहे हैं, जबकि यह उससे अलग होगा.
You are thinking in the routine political model. The agenda we are proposing is different from the routine political model. This will be on people's agenda: Telangana CM K Chandrashekhar Rao when asked what would his step be if Congress decides to give them an outside support pic.twitter.com/Rw0GCg0VvV
— ANI (@ANI) March 19, 2018
देशभर की क्षेत्रिय पार्टियों का मिल रहा है साथ
इससे पहले ममता बनर्जी ने उनके सुर में सुर मिलाया था. उन्होंने सीएम चंद्रशेखर राव को फोन कर कहा था कि 'हम आपसे एक मत हैं. आपके साथ रहेंगे'. यही नहीं उनके साथ झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने भी कहा था कि अगर थर्ड फ्रंट की बात होती है, तो वह उसके साथ जाना चाहेंगे. इस कड़ी में महाराष्ट्र के भी कुछ सांसद शामिल थे.
तेलंगाना के सीएम ने कहा था कि '2019 के चुनावों के लिए लोग भारत में बदलाव चाहते हैं. राष्ट्रीय राजनीति में गुणात्मक परिवर्तन की आवश्यकता है. मैं एक समान विचाराधार वाले लोगों की बात कर रहा हूं. यदि आवश्यक हो तो मैं आंदोलन का नेतृत्व करने को तैयार हूं.'
उन्होंने कहा कि 'यदि लोग नरेंद्र मोदी से गुस्सा हो गए तो राहुल गांधी या कोई और गांधी नया प्रधानमंत्री बन जाएगा. इससे क्या फर्क पड़ेगा. हमने पहले भी दशकों तक उनकी सरकार को देखा है. बीजेपी आती है तो दीनदयाल उपाध्याय या श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चर्चा करती है. कांग्रेस की सत्ता हो तो वे राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की चर्चा करते हैं. दोनों पार्टियां बड़बोलेपन की शिकार हैं.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.