live
S M L

पश्चिम बंगाल: इजाजत नहीं मिलने के चलते सीएम योगी की रैली रद्द

पुरुलिया में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली होने वाली थी, लेकिन पुरुलिया के एसपी ने योगी को रैली की मंजूरी देने से इनकार कर दिया

Updated On: Feb 05, 2019 02:59 PM IST

FP Staff

0
पश्चिम बंगाल: इजाजत नहीं मिलने के चलते सीएम योगी की रैली रद्द

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना अभी भी जारी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि राजीव कुमार को सीबीआई के सामने आना होगा और सीबीआई उनकी गिरफ्तारी नहीं कर सकती. इस फैसले को ममता बनर्जी ने नैतिक जीत बताई है.

इस दौरान एक बड़ा विवाद हो गया है. पुरुलिया में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली होने वाली थी, लेकिन पुरुलिया के एसपी ने योगी को रैली की मंजूरी देने से इनकार कर दिया. इससे पहले सीएम योगी की रैली बांकुरा में थी. लेकिन बंगाल की सरकार ने उनका चॉपर नहीं उतरने दिया था.

ममता बनर्जी ने भी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने योगी से पहले यूपी का ध्यान रखने के लिए कहा है. ममता ने कहा कि कई लोग मारे जा रहे हैं, यहां तक कि पुलिसवालों की भी हत्या की जा रही है, अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो खुद हार जाएंगे. उनके पास यूपी में कोई जगह नहीं है इसलिए वह बंगाल में घूम रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi