live
S M L

WB: स्वतंत्रता दिवस पर ममता ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न योजनाओं और राज्य सरकार के अभियानों की रंग-बिरंगी झांकियां उकेरी गई थीं

Updated On: Aug 15, 2018 03:03 PM IST

Bhasha

0
WB: स्वतंत्रता दिवस पर ममता ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोलकाता में तिरंगा झंडा फहराया है. इस अवसर पर उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान कोलकाता पुलिस की टुकड़ी की सलामी ली.

रेड रोड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न योजनाओं और राज्य सरकार के अभियानों की रंग-बिरंगी झांकियां उकेरी गई थीं.

इन झांकियों में ‘कन्याश्री’, ‘खाद्य साथी’, ‘सबुज साथी’ और अन्य योजनाओं और ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान, ‘यूनिटी इन डाइवर्सिटी’ थीम को भी शामिल किया गया था.

मुख्यमंत्री के ध्वजारोहण के बाद पुलिस की विभिन्न शाखाओं ने परेड में हिस्सा लिया. हाल में शामिल की गई महिला पुलिस टुकड़ी ‘विनर्स’ और ओडिशा पुलिस के कर्मियों ने भी इसमें हिस्सा लिया.

इस दौरान दार्जिलिंग, पुरुलिया और सुंदरबन के स्कूली छात्रों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.

वहीं, राज्य के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर को  लोगों को शुभकामनाएं दीं और समृद्ध भारत के निर्माण का आह्वान किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi