live
S M L

ममता की प्रधानमंत्री को चुनौती: मोदी साबित करें कि मैंने अपनी पेंटिंग बेचकर धन लिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह साबित करने की चुनौती दी है कि उन्होंने (ममता) अपनी पेंटिंग को बेच कर धन लिया है

Updated On: Jan 30, 2019 05:10 PM IST

FP Staff

0
ममता की प्रधानमंत्री को चुनौती: मोदी साबित करें कि मैंने अपनी पेंटिंग बेचकर धन लिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह साबित करने की चुनौती दी है कि उन्होंने (ममता) अपनी पेंटिंग को बेच कर धन लिया है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की यह सख्त टिप्पणी उस वक्त सामने आई है जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की पेंटिंग को चिटफंड कंपनी के मालिकों ने करोड़ों रुपये में खरीदा है.

ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं में जरा भी शालीनता नहीं है और उनकी पार्टी ने निराधार आरोपों पर मानहानि की कार्यवाही शुरू की है. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, 'मोदी बाबू (प्रधानमंत्री) मैं आपको यह साबित करने की चुनौती देती हूं कि मैंने (पेंटिग बेच कर) अपने खाते में एक भी पैसा लिया है. आप अशिष्ट की भांति बात करते हैं और आपमें शालीनता नहीं है.'

आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मीदनापूर में एक जनसभा को संबोधित किय़ा था. यहां उन्होंने पूछा था कि बंगाल को क्या हुआ है? 'शोनार बांग्ला' कहां गया? सब बंगाल की तरफ देख रहे हैं.' उन्होंने कहा था, 'पूरे देश के लिए ये बस एक चुनाव हो सकता है जिसमें उन्हें एक बार फिर पीएम मोदी को जिताना है. लेकिन पश्चिम बंगाल के लिए ये चुनाव बंगाल को 'शोनार बांग्ला' बनाने के लिए हैं.

(इनपुट भाषा)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi