live
S M L

ममता की दहाड़: केंद्र के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं

ममता ने कहा, हम जरूरतमंदों की मदद करेंगे, दिल्ली की ओर देखने की जरूरत नहीं है

Updated On: Jan 21, 2019 09:24 PM IST

FP Staff

0
ममता की दहाड़: केंद्र के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को सिलीगुड़ी में थीं. यहां उन्होंने कंचनजंघा स्टेडियम में उत्तर बंग उत्सव की शुरुआत की. उत्सव के उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं चाहती हूं कि दार्जिलिंग शांतिपूर्ण हो. मैं पहाड़ियों के विकास के सभी मुद्दों को हल करूंगी.आवश्यकताओं के लिए केंद्र के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं है. हम जरूरतमंदों की मदद करेंगे, दिल्ली की ओर देखने की जरूरत नहीं है.'

बीते शनिवार को विपक्षी दलों की पश्चिम बंगाल में हुए जमावड़े के बाद आखिर में मंच से बीजेपी पर निशाना साधने आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भाषण की शुरुआत से ही बीजेपी पर करारा हमला बोला. उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा 'आप पूछते हो विपक्ष का चेहरा कौन है, तो देखो मंच पर मौजूद हर नेता विपक्ष का चेहरा है.'

ममता ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी दंगा कराती है, फसाद कराती है, यही उनका मुद्दा रहता है. बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'हम बंगाल में रथ यात्रा के नाम पर दंगा-फसाद नहीं करने देंगे.'

अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता को लेकर हुंकार भी भरी. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है और आने वाले दिनों में नया सवेरा होगा. हम सब साथ हैं और यह एक वादा है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi