पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को सिलीगुड़ी में थीं. यहां उन्होंने कंचनजंघा स्टेडियम में उत्तर बंग उत्सव की शुरुआत की. उत्सव के उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं चाहती हूं कि दार्जिलिंग शांतिपूर्ण हो. मैं पहाड़ियों के विकास के सभी मुद्दों को हल करूंगी.आवश्यकताओं के लिए केंद्र के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं है. हम जरूरतमंदों की मदद करेंगे, दिल्ली की ओर देखने की जरूरत नहीं है.'
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Siliguri: I want Darjeeling to be peaceful. I will solve all the developmental issues in the hills. There is no need to stare at the Center for requirements. We will do the needful, no need to look at Delhi. pic.twitter.com/t76m7zKmB6
— ANI (@ANI) January 21, 2019
बीते शनिवार को विपक्षी दलों की पश्चिम बंगाल में हुए जमावड़े के बाद आखिर में मंच से बीजेपी पर निशाना साधने आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भाषण की शुरुआत से ही बीजेपी पर करारा हमला बोला. उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा 'आप पूछते हो विपक्ष का चेहरा कौन है, तो देखो मंच पर मौजूद हर नेता विपक्ष का चेहरा है.'
ममता ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी दंगा कराती है, फसाद कराती है, यही उनका मुद्दा रहता है. बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'हम बंगाल में रथ यात्रा के नाम पर दंगा-फसाद नहीं करने देंगे.'
अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता को लेकर हुंकार भी भरी. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है और आने वाले दिनों में नया सवेरा होगा. हम सब साथ हैं और यह एक वादा है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.