बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज यानी शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रैली करेंगे. यहां के मायो रोड पर होने वाली इस रैली के लिए अमित शाह कोलकाता पहुंच गए हैं. इस रैली का आयोजन बीजेपी की युवा मोर्चा 'युवा समावेश' ने किया है.
BJP National President Shri @AmitShah will address 'Yuva Swabhiman Samavesh Rally' in Kolkata shortly. Watch LIVE at https://t.co/vpP0MI6iTu & https://t.co/jtwD1yPhm4. #BJPForSonarBangla pic.twitter.com/xN40ajvtjH
— BJP (@BJP4India) August 11, 2018
BJP National President Shri @AmitShah will address 'Yuva Swabhiman Samavesh Rally' today in West Bengal. Watch at https://t.co/vpP0MI6iTu and https://t.co/jtwD1yPhm4 #BJPForSonarBengal pic.twitter.com/uMh7dizy6m
— BJP (@BJP4India) August 11, 2018
पिछले 40 दिन के अंदर राज्य में अमित शाह का यह दूसरा दौरा है.
रैली स्थल के आसपास बड़ी संख्या में ‘बीजेपी बंगाल छोड़ो’ और ‘बंगाल विरोधी बीजेपी वापस जाओ’ लिखे पोस्टर लगे हैं. इनपर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का चुनाव चिह्न भी छपा है जिससे यह माना जा रहा है कि इसे सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं ने लगवाया है. जिस रास्ते से अमित शाह शनिवार को रैली स्थल पहुंचेंगे, वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बड़े-बड़े कटआउट लगे हैं.
Ahead of BJP President Amit Shah's rally in Kolkata today, posters reading 'Anti-Bengal BJP Go Back' seen on the streets; #visuals from around Mayo road. #WestBengal. (10.08.18) pic.twitter.com/04jPzVmLUE
— ANI (@ANI) August 11, 2018
प्रदेश बीजेपी ने आरोप लगाया कि अंग्रेजी और बांग्ला भाषा में लिखे यह पोस्टर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं. हालांकि टीएमसी ने इससे इनकार किया है.
इस बीच, राज्य के मिदनापुर में रैली में शामिल होने आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है. बीजेपी ने इसके पीछे टीएमसी का हाथ होने का आरोप लगाया है. इस मामले में चंद्रकोना थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है.
West Midnapore: Unidentified miscreants attacked a bus in Nayabasat area, last night. The bus was waiting to take BJP workers to Kolkata for party President Amit Shah's rally. No one injured. FIR lodged in Chandrakona Town police outpost. #WestBengal (10.08.18) pic.twitter.com/ywrnzpfQnN
— ANI (@ANI) August 11, 2018
प्रदेश बीजेपी ने रैली में शामिल होने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पश्चिम बंगाल के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है.
रैली में उठा सकते हैं राज्य में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों का मुद्दा
अमित शाह की इस रैली से पहले राज्य के बीजेपी नेताओं ने संकेत दिए हैं कि वो गैरकानूनी बांग्लादेशी प्रवासियों का मुद्दा उठाएंगे. उनका यह भी कहना है कि वो इस बात की मांग करेंगे कि असम की तरह यहां भी एनआरसी का मुद्दा उठे.
बीजेपी के महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने अमित शाह की रैली से पहले कहा कि पश्चिम बंगाल में एक करोड़ से अधिक अवैध अप्रवासी हो सकते हैं. उन्होंने सुझाव दिया है कि सभी सीमावर्ती राज्यों में एनआरसी अपनाई जानी चाहिए.
जब भी पाप का घड़ा भरता है,उसका फूटना निश्चित है..बंगाल मे चारो ओर हो रही हिंसा का अंत समीप है।
ममताहीन @MamataOfficial जी से, #WestBengal की जनता त्रस्त हो चुकी हैराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी ने भरी है हुंकार..अबकी बार #WestBengal मे #BJP सरकार।#PoschimbongeShahAschen
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 10, 2018
बीजेपी अध्यक्ष अपनी रैली में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा फिर उठा सकते हैं. पिछले दिनों असम में आए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) ड्राफ्ट आने के बाद बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी पार्टी के बीच सियासी तलवारें खिंच गई हैं. अमित शाह ने इस पर कहा था कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, लेकिन फिर भी विपक्षी दल इस पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है.
2005 mein didi kuch aur bolti hai, 2018 mein NRC ke baare mein kuch aur kehti hain. Iss u-turn ke khilaf, yuvaaon ke liye, hum yeh rally kar rahe hain: Poonam Mahajan, Bharatiya Janata Yuva Morcha (BJYM), on Amit Shah's rally today in #Kolkata #WestBengal pic.twitter.com/RQddgWf8y6
— ANI (@ANI) August 11, 2018
एनआरसी ड्राफ्ट आने के बाद अमित शाह ने ममता बनर्जी के रुख की कड़ी आलोचना की थी. दरअसल ममता बनर्जी एनआरसी ड्राफ्ट को लेकर बीजेपी पर जमकर वार कर रही हैं. उन्होंने कहा है कि इस ड्राफ्ट से न सिर्फ मुसलमान बल्कि हिंदुओं को भी बाहर रखा गया है. खास कर बंगालियों को निशाना बनाया गया है.
बता दें कि अमित शाह ने आने वाले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में पार्टी कैडर को 42 में से 22 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है. राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से अभी 34 पर टीएमसी का कब्जा है जबकि बीजेपी के पास 2 सीटें हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 11, 2018
अमित शाह ने अपनी रैली में कहा कि 19 राज्यों में हमारी सरकार का कोई मतलब नहीं होगा जबतक कि हम बंगाल से ममता को उखाड़ न फेंक दें.
अमित शाह ने कोलकाता रैली में कहा कि बीजेपी अगर बंगाल में जीत गई तो डंके की चोट पर दुर्गा विसर्जन होगा.
अमित शाह ने ममता बनर्जी के साथ-साथ राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने पूछा कि ममता घुसपैठियों को क्यों बचा रही हैं. राहुल गांधी भी अपना पक्ष इस मामले पर साफ नहीं कर रहे हैं. यह कांग्रेस के वोट बैंक की राजनीति के कारण हो रहा है.
अमित शाह ने कहा कि टीएमसी को बंगाल से उखाड़ फेंकेंगे. टीएमसी एनआरसी को लेकर झूठ फैला रही है क्योंकि सारे घुसपैठिए टीएमसी के वोटर हैं.
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में जीतने तक हमारा विजय रथ जारी रहेगा. बंगाल में परिवर्तन होगा और पीएम मोदी बंगाल में विकास की गंगा की बहाएंगे.
अमित शाह ने कहा कि पहले बंगाल के लोग रबींद्र संगीत सुना करते थे लेकिन अब उन्हें बम के धमाके सुनाई देते हैं.
अमित शाह ने कहा कि सारे बंगाली चैनलों के सिग्नल को प्रभावित किया गया है ताकि लोग हमें देख न सके. लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि आप हमारी आवाज दबाने की जितनी भी कोशिश कर लो, हम राज्य के हर जिले में जाएंगे और टीएमसी को बंगाल से बाहर कर देंगे.
अमित शाह ने ममता सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार में सीरीज में भ्रष्टाचार की घटनाएं हुई हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता में रैली को संबोधित कर रहे हैं.
शाह ने कहा कि ममता की सरकार में भी घुसपैठ जारी है और वो एनआरसी का विरोध कर रही हैं. अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल सुरक्षित नहीं है.
अमित शाह ने ममता बनर्जी के एनआरसी विरोध को खारिज करते हुए साफ कहा कि यह उनके रोकने से नहीं रुकने वाला. बीजेपी के लिए सबसे पहले देश है. हमें बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करना है.
अमित शाह ने एनआरसी को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि उन्होंने सिर्फ एनआरसी का विरोध किया है. लेकिन एनआरसी देश से घुसपैठियों को बाहने निकालने का एक प्रोसेस है. उन्होंने पूछा कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर नहीं निकालना चाहिए.
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी इस बात की परिचायक है कि बंगाल में परिवर्तन होने वाला है.
अमित शाह ने कहा कि हम बंगाल विरोधी नहीं हैं. हमारी पार्टी की स्थापना ही बंगाल के सपूत ने की थी.
कोलकाता में रैली करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो घुसपैठियों का साथ क्यों दे रही हैं. उन्हें घुसपैठियों को अपने साथ क्यों रखना है.