विजय माल्या के लिए सोमवार का दिन बड़ा झटका लेकर आया. वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को हरी झंडी दे दी है. मामले की सुनवाई के पहले माल्या ने कहा था कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करेंगे. बीजेपी सरकार इस फैसले को अपने लिए एक बड़ी जीत मान रही है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ब्रिटेन के कोर्ट के इस फैसले के बारे में अपनी टिप्पणी देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
वित्त मंत्री ने कहा कि- 'बीजेपी माल्या को वापस क्यों नहीं ला पा रही इसके लिए अभियान चलाए जा रहे थे. आप (कांग्रेस) इन लोगों (विजय माल्या) को लोन देने की अपराधी है. आपने ऐसी स्थिति पैदा कि जिसमें इस तरह के लोगों को फलन फूलने का मौका मिला. हम उसे वापस लाने में कामयाब रहे. भारत के लिए यह गर्व का क्षण है.'
Arun Jaitley:The campaign was why are you (BJP) not being able to get him back. You're (Congress) culprits in giving the loans (to #VijayMallya). You created a situation in which ppl like these could prosper,& we've succeeded now in getting him back. It's a proud moment for India pic.twitter.com/mU93EkYx6Y
— ANI (@ANI) December 10, 2018
इससे पहले भारतीय जांच एजेंसी ने भी ब्रिटेन की अदालत के इस फैसले पर खुशी जाहिर की थी. CBI का कहना है कि यूके की कोर्ट का यह फैसला स्वागत योग्य है. इस पर सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, 'हम जल्द ही उन्हें लाने और इस मामले को खत्म करने की उम्मीद करते हैं. सीबीआई की अपनी निहित शक्तियां हैं. हमने इस मामले पर कड़ी मेहनत की है. हम तथ्य काफी मजबूत हैं और प्रत्यर्पण प्रक्रिया के समय हमें इनपर विश्वास था.'
हालांकि विजय माल्या के पास वेस्टमिनिस्टर कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है. वो चाहें तो कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं. लेकिन सुनवाई के पहले माल्या ने कहा था कि कोर्ट का जो भी फैसला आएगा वो उसका स्वागत करेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि माल्या को अब भारत लाया जाएगा.
इसके पहले माल्या ने बैंकों से लोन लिए अपनी सारी रकम को भी चुकाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन भारतीय बैंकों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
UK की कोर्ट ने Vijay Mallya के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी, 14 दिन में कर सकते हैं अपील
कैसी है मुंबई की ऑर्थर रोड जेल, जहां प्रत्यर्पण के बाद रहेंगे विजय माल्या
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.