बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के अगले दिन ही उनकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने उनपर पलटवार किया है. शिवसेना का कहना है कि बीजेपी का अक्खड़पन ही उसे राज्य से बाहर निकालेगा. सीएनएन न्यूज18 से बात करते हुए शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, 'हमने पहले ही आपका (बीजेपी) सफाया कर दिया है और दो साल पहले ही आपको खारिज कर दिया है. इसके बाद भी आप हमारा पीछा क्यों कर रहे हैं?'
राउत ने बीजेपी को चुनौती देते हुए आगे कहा, 'मत भूलो कि हाल ही में जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं, वहां भी जनता आपका सफाया कर चुकी है. तो इस भाषा में हमसे ज्यादा बात न करें. हमने पिछले 50 सालों में कई लोगों का सफाया किया है, और तब यहां पहुंचे हैं.'
शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा था, 'अकेले लड़ने की करें तैयारी'
लातूर में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था, 'अगर कोई गठबंधन होता है, तो हमारी तैयारी सहयोगी पार्टी के उम्मीदवार के लिए लाभदायक साबित होगी. ये न समझें कि सेना के साथ गठबंधन होगा या नहीं, अकेले लड़ने की तैयारी करें.' राफेल सौदे पर कांग्रेस की जेपीसी जांच का समर्थन करने वाली बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर भी बीजेपी की खिलाफत की है.
बहुतों का किया है सफाया: शिवसेना
राउत ने कहा, 'यह आपका डर और हार है जो आपको ये कहने को मजबूर कर रहा है. आपको हार से डर लग रहा है, हमें नहीं. आप दूसरों को हार्ट हटैक की क्या बात कर रहे हैं. आपको (बीजेपी) ही पांच में से तीन राज्यों में हार्ट अटैक आया है. जिन्होंने भी महाराष्ट्र में इस तरह की अक्खड़पन की भाषा में बात की है उसका सफाया हो गया है.'
लातूर में बीजेपी अध्यक्ष के संबोधन के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी वहां मौजूद थे. जिन्होंने बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि शिवसेना से गठबंधन पर ध्यान न दें, बीजेपी अकेले ही चुनाव में जाएगी और सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.