राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर विवादित बयान देने के बाद राज्यसभा सांसद शरद यादव ने अब सफाई दी है. आपको बता दें कि गुरुवार को राजस्थान के अलवर में चुनाव प्रचार के दौरान शरद यादव ने कहा था कि 'वसुंधरा को आराम दो, वो बहुत थक गई हैं. बहुत मोटी भी हो गई हैं, वो पहले पतली थीं.' इस बयान को लेकर बीजेपी ने यादव के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत भी की है.
बयान पर विवाद खड़ा होने के बाद अब शरद यादव ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने ये बात मजाक में कही थी. मेरे उनसे (वसुंधरा) पुराने संबंध हैं. ये किसी भी संदर्भ में अपमानजनक नहीं था. मेरी उन्हें चोट पहुंचाने की मंशा नहीं थी.' उन्होंने कहा कि जब मैं उनसे मिला था, तब भी मैंने उन्हें कहा था कि आपका वजन बढ़ रहा है. वहीं शरद यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि भविष्य में उदाहरण रखने के लिए चुनाव आयोग को इस तरह की भाषा के इस्तेमाल पर कार्रवाई करनी चाहिए. मुझे उनके इस बयान से अपमानित महसूस हुआ है. और मुझे लगता है कि महिलाएं भी इससे अपमानित महसूस कर रही होंगी.
#Rajasthan CM Vasundhara Raje on Sharad Yadav's remark 'Vasundhara (Raje) ko aaram do, thak gayi hain, bahut moti ho gayi hain': To set an example for future it's important that EC takes cognisance of this kind of language. I actually feel insulted&I think even women are insulted pic.twitter.com/dNCO0QLTDX
— ANI (@ANI) December 7, 2018
गौरतलब है कि शरद यादव ने कांग्रेस व एलजेडी गठबंधन के प्रत्याशी भारत यादव के समर्थन में हो रही जनसभा में राजे पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, 'वह हमारे मध्य प्रदेश की बेटी हैं. लेकिन महलों में रहने वाली राजे, किसानों की पीड़ा नहीं समझतीं.' उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में सरकार शाम को 7 बजे के बाद काम नहीं करती.'
#WATCH Sharad Yadav on Vasundhra Raje in Alwar, Rajasthan: Vasundhra ko aaram do, bahut thak gayi hain, bahut moti ho gayi hain, pehle patli thi. Humare Madhya Pradesh ki beti hai. pic.twitter.com/8R5lEpuSg0
— ANI (@ANI) December 6, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.