live
S M L

मैं पूरे कर्नाटक का मुख्यमंत्री, न कि केवल 4 जिलों का: कुमारस्वामी

येदियुरप्पा के लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, वो पूरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं न कि सिर्फ 4 जिलों के'

Updated On: Jul 31, 2018 02:14 PM IST

FP Staff

0
मैं पूरे कर्नाटक का मुख्यमंत्री, न कि केवल 4 जिलों का: कुमारस्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उनके केवल राज्य के 4 जिलों के मुख्यमंत्री होने के आरोपों पर तंज कसा है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि वो पूरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं न कि सिर्फ 4 जिलों के जैसा कि उनपर आरोप लगाया जा रहा है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार नॉर्थ कर्नाटक को लेकर अलग राज्य की मांग पर उन्होंने कहा, 'आप मुझे केवल 4 जिलों का मुख्यमंत्री कहते रहिए जबकि हकीकत यह है कि मैंने 2.18 लाख करोड़ रुपए के बजट में से इन चारों जिलों को सिर्फ 514 करोड़ का बजट आवंटित किए हैं.'

कुमारस्वामी ने अलग राज्य की मांग को लेकर लगाई जा रही अटकलों का ठीकरा मीडिया पर फोड़ते हुए कहा, 'आप सब बिना कारण ऐसी खबरें चला रहे हैं. नॉर्थ कर्नाटक की जनता सरकार के साथ है.' उन्होंने कहा कि अगर कुछ भी अप्रिय हुआ तो मीडिया इसके लिए जिम्मेदार होगा.

वहीं कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पर राज्य को बांटने की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'वो 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर काम कर रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो केवल उन्हीं 37 सीटों के लिए काम कर रहैं जहां उनकी पार्टी जनता दल सेकुलर (जेडीएस) जीतकर आई है.'

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारस्वामी कर्नाटक के अन्य हिस्सों, विशेष कर नॉर्थ कर्नाटक के साथ अन्याय और भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi