कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उनके केवल राज्य के 4 जिलों के मुख्यमंत्री होने के आरोपों पर तंज कसा है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि वो पूरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं न कि सिर्फ 4 जिलों के जैसा कि उनपर आरोप लगाया जा रहा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार नॉर्थ कर्नाटक को लेकर अलग राज्य की मांग पर उन्होंने कहा, 'आप मुझे केवल 4 जिलों का मुख्यमंत्री कहते रहिए जबकि हकीकत यह है कि मैंने 2.18 लाख करोड़ रुपए के बजट में से इन चारों जिलों को सिर्फ 514 करोड़ का बजट आवंटित किए हैं.'
You keep referring to me as CM of only 4 districts. Out of a budget of Rs 2,18,000 crore, I have given only Rs 514 crore to 4 districts. What's the big deal?: Karnataka CM HD Kumaraswamy on demand of separate state for North Karnataka pic.twitter.com/ZrTgXRYBe6
— ANI (@ANI) July 31, 2018
कुमारस्वामी ने अलग राज्य की मांग को लेकर लगाई जा रही अटकलों का ठीकरा मीडिया पर फोड़ते हुए कहा, 'आप सब बिना कारण ऐसी खबरें चला रहे हैं. नॉर्थ कर्नाटक की जनता सरकार के साथ है.' उन्होंने कहा कि अगर कुछ भी अप्रिय हुआ तो मीडिया इसके लिए जिम्मेदार होगा.
You, the media, are adding fuel to fire for no reason. People of North Karnataka are with the government. If anything happens, you (media) will be responsible: Karnataka CM HD Kumaraswamy on demand of separate state for North Karnataka pic.twitter.com/zGqGTuxaIM
— ANI (@ANI) July 31, 2018
वहीं कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पर राज्य को बांटने की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'वो 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर काम कर रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो केवल उन्हीं 37 सीटों के लिए काम कर रहैं जहां उनकी पार्टी जनता दल सेकुलर (जेडीएस) जीतकर आई है.'
CM HD Kumaraswamy is playing politics of Divide & Rule. Unfortunately, he is working only for 37 JDS MLA seats, not as CM of entire Karnataka. CM’s injustice to different parts of Karnataka & especially North Karnataka has created agitation in North Karnataka: BS Yeddyurappa, BJP pic.twitter.com/4EqJ8cwRty
— ANI (@ANI) July 31, 2018
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारस्वामी कर्नाटक के अन्य हिस्सों, विशेष कर नॉर्थ कर्नाटक के साथ अन्याय और भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.