live
S M L

VVIP हेलीकॉप्टर करार पर स्पेशल कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश

ईडी ने आरोप लगाया था कि सक्सेना इस मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे और छानबीन से भाग रहे हैं

Updated On: Feb 15, 2018 11:13 PM IST

Bhasha

0
VVIP हेलीकॉप्टर करार पर स्पेशल कोर्ट ने सुरक्षित रखा आदेश

एक विशेष अदालत ने दुबई की दो कंपनियों के एक निदेशक की अर्जी पर गुरूवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. निदेशक ने 3,600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर करार से जुड़े धनशोधन के एक मामले में अपने खिलाफ जारी गैर-जमानती वॉरंट रद्द करने की मांग की है.

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कहा कि आरोपी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलीलें सुनने के बाद वह मेसर्स यूएचवाई सक्सेना और मेसर्स मैट्रिक्स होल्डिंग्स के निदेशक राजीव सक्सेना की अर्जी पर आदेश सुनाएंगे.

ईडी ने आरोप लगाया था कि सक्सेना इस मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे और छानबीन से भाग रहे हैं. ईडी की तरफ से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक एन. के. मट्टा ने कहा कि बार-बार सम्मन भेजे जाने के बाद भी सक्सेना जांच में शामिल नहीं हुए.

वकील ने कहा, ‘जून 2016 से ही इस मामले में जांच चल रही है और सक्सेना को पता है कि जांच में उनकी जरूरत है, फिर भी वह जांच से भाग रहे हैं.’ सक्सेना ने अपनी अर्जी में कहा था कि वह भगोड़ा नहीं है और ईडी को पूरा ब्योरा और सारे दस्तावेज दे चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi