live
S M L

होली सेल: विस्तारा एयरलाइंस के एयर टिकट सिर्फ 999 रुपए में

टैक्स सहित टिकटों की कीमत 999 रुपए से शुरू होगी

Updated On: Mar 10, 2017 08:45 PM IST

FP Staff

0
होली सेल: विस्तारा एयरलाइंस के एयर टिकट सिर्फ 999 रुपए में

­­­­­ विस्तारा एयरलाइंस ने शुक्रवार को 'होली सेल' का ऐलान किया है. जिसमें फ्लाइट टिकटों की कीमत सभी टैक्स मिला कर 999 रुपए से शुरू होगी.

होली सेल में फ्लाइट बुकिंग 10 मार्च से 15 मार्च की रात तक चलेगी. हालांकि इस ऑफर को पाने के लिए 21 दिन पहले ही बुकिंग करानी होगी. विस्तारा एयरलाइंस ट्वीट कर नए ऑफर की जानकारी दी और इसकी रेट लिस्ट शेयर की है.

एयरलाइन ने कहा है कि घूमने के शौकीन इस मौके का फायदा उठा कर देश के फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशंस का लुत्फ सस्ते में ले सकते हैं. विस्तारा ने बताया कि इस ऑफर में सीट लिमिटेड है. उन्हें पहले आओ पहले पाओ की पॉलिसी के तहत बांटा जाएगा.

टाटा संस लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइंस के इस जॉइंट वेंचर ने दो साल के बहुत ही कम समय में अपना नेटवर्क बढ़ा लिया है. विस्तारा एयरलाइंस के पास अब 13 एयरक्राफ्ट्स है.  करीब 500 साप्ताहिक फ्लाइट्स हैं और यह 19 डेस्टिनेशन्स तक यात्रियों को पहुंचाने लगा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi