live
S M L

वायरल वीडियो: कमलनाथ की सफाई- मैंने कुछ आपत्तिजनक नहीं कहा, बस सावधान रहो

कमलनाथ ने कहा 'मेरे वायरल वीडियो में अपत्तिजनक क्या है? मैं कह रहा हूं कि सावधान रहो, ऐसे लोगों से जो बाहर से हमारे बीच आकर, समाज को बांटने का प्रयास करते हैं.'

Updated On: Nov 14, 2018 08:54 PM IST

FP Staff

0
वायरल वीडियो: कमलनाथ की सफाई- मैंने कुछ आपत्तिजनक नहीं कहा, बस सावधान रहो

बीजेपी ने अपने ट्विटर पर कमलनाथ का एक वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो अपने कंटेंट की वजह से वायरल हो गया है. वीडियो में कमलनाथ मुस्लिम समुदाय के लोगों से चुनावों पर चर्चा कर रहे हैं. इसमं कांग्रेस नेता आरएसएस के बारे में मुस्लिम समुदाय को बता रहे हैं.

वायरल हुए इस वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं कि ‘आरएसएस के जो कार्यकर्ता हैं वो क्या कर रहे हैं, मुझे इसकी जानकारी है, मैं तो छिंदवाड़ा की बात करूं, मुझे तो लोग आ के बता देते हैं. आरएसएस क्योंकि नागपुर से जुड़ा हुआ है. यहां तो उनके लिए सुबह आओ, रात को चले जाओ और बड़ा ही आसान है. उनका एक ही स्लोगन है. अगर हिंदू को वोट देना है तो हिंदू शेर मोदी को वोट दो. अगर मुस्लिम को वोट देना है तो कांग्रेस को वोट दो. केवल दो लाइन, और कोई पाठ पढ़ाने नहीं जाते. ये इनकी रणनीति है और इसमें आप सबको बड़ा सतर्क रहना पड़ेगा. आपको उलझाने की कोशिश करेंगे. हम निपट लेंगे इनसे बाद में पर मतदान के दिन तक आपको सबकुछ सहना पड़ेगा.’

कमलनाथ ने कहा 'मेरे वायरल वीडियो में अपत्तिजनक क्या है? मैं कह रहा हूं कि सावधान रहो, ऐसे लोगों से जो बाहर से हमारे बीच आकर, समाज को बांटने का प्रयास करते हैं. ऐसे बाहरी लोगों से सतर्क रहो. ये लोग आपको, समाज को बांटने का प्रयास करेंगे. वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाकर ये लोग समाज को बांटने वाले मुद्दों पर आपको उलझाने का प्रयास करेंगे. ऐसे लोगों से आप सतर्क रहें, ना उलझें. ऐसे लोगों की रणनीति को हम कामयाब नहीं होने दें. हमारा सद्भाव हमेशा बना रहे. ऐसा मैं हर वर्ग के बीच जाकर कहता हूं. इसमें गलत क्या है?'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi