live
S M L

छत्तीसगढ़: सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार बने विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग होंगे मीडिया एडवाइजर

प्रदीप शर्मा को मुख्यमंत्री के योजना, नीति, कृषि व ग्रामीण विकास सलाहकार नियुक्त किया गया है

Updated On: Dec 20, 2018 08:48 PM IST

FP Staff

0
छत्तीसगढ़: सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार बने विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग होंगे मीडिया एडवाइजर

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री के विभिन्न सलाहकारों की नियुक्तियां की गई हैं. एडिटर्स ऑफ गिल्ड्स के सदस्य विनोद वर्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किए गए हैं. इनके साथ ही एडिटर्स ऑफ गिल्ड्स के सदस्य और कुछ महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए रुचिर गर्ग को मुख्यमंत्री बघेल का मीडिया सलाहकार बनाया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया गया है. इसमें प्रदीप शर्मा को मुख्यमंत्री के योजना, नीति, कृषि व ग्रामीण विकास सलाहकार नियुक्त किया गया है. इनके साथ ही राजेश तिवारी को मुख्यमंत्री का संसदीय सलाहकार नियुक्त किया गया है. प्रशासन द्वारा गुरुवार देर शाम को ये आदेश जारी किए हैं.

बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफी करीबी मानें जाते हैं. अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले में विनोद वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस दौरान पीसीसी चीफ भूपेश बघेल पत्रकार विनोद वर्मा के साथ खुलकर खड़े थे.

(साभार: न्यूज18)

ये भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: बीजेपी विधायक बोले- 2 लोगों की मौत दिख रही लेकिन 21 गायों की नहीं!

ये भी पढ़ें: जसदण विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की जंग

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi