live
S M L

बीजेपी MLA का ऊटपटांग बयान- जिनको भारत में डर लगता है, मैं उनको बम से उड़ा दूंगा

मुज़फ्फरनगर के बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा है कि जिन लोगों को भारत असुरक्षित लगता है, वो उनको बम से उड़ा देंगे

Updated On: Jan 04, 2019 10:33 AM IST

FP Staff

0
बीजेपी MLA का ऊटपटांग बयान- जिनको भारत में डर लगता है, मैं उनको बम से उड़ा दूंगा

यूं तो भारतीय जनता पार्टी के कुछ विशेष नेताओं के मुंह से अकसर ही अजीबोगरीब बातें निकलती रहती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश बीजेपी के नेताओं को इसमें महारत हासिल है.

मुज़फ्फरनगर के बीजेपी विधायक ने अब बहुत हैरान और हास्यास्पद बयान दिया है. विक्रम सैनी ने कहा है कि जिन लोगों को भारत असुरक्षित लगता है, वो उनको बम से उड़ा देंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सैनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सैनी कह रहे हैं, 'मेरा निजी विचार है कि जिन लोगों को भारत में डर लगता है, उनपर बम गिरा देना चाहिए. मुझे एक मंत्रालय दीजिए और मैं ऐसे लोगों को बम से उड़ा दूंगा. एक भी नहीं बचेगा.'

सैनी ने कहा कि 'जिन्हें डर लगता है, वो यहां रहते ही क्यों हैं.' उन्होंने कहा कि 'ऐसे लोग जो ये कहते हैं, वो देशद्रोही हैं. जो ऐसा बोलेंगे उनका भी कोई न कोई इंतजाम किया जाएगा.'

सैनी ने कहा कि ऐसा कानून लाया जाए कि जो भी ऐसा बोले उसके खिलाफ सजा का प्रावधान हो.

उनसे जब किसी ने पूछा कि उन्होंने बम से उड़ाने वाली बात कैसे बोली, तो उनका जवाब था कि उनके गांव की यही भाषा है और वो ऐसे ही बोलेंगे.

इसके पहले सैनी ने 1 जनवरी को एक जनसभा में बोला था कि 'हिंदुस्तान के नाम से ही साफ है कि हिंदुस्तान हिंदुओं का है. कुछ नालायक नेताओं की वजह से ही इस देश में लंबी दाढ़ी वालों को रोक लिया गया और इन लोगों ने पैसा और जमीन हथिया ली. ये लोग नहीं होते तो ये सबकुछ हमारा होता.'

उन्होंने ये भी कहा कि 'अब हम सभी को समान रूप से लाभ मिलता है, लेकिन इसके पहले जितनी लंबी दाढ़ी होती थी, उतना लंबा चेक मिलता था.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi