यूं तो भारतीय जनता पार्टी के कुछ विशेष नेताओं के मुंह से अकसर ही अजीबोगरीब बातें निकलती रहती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश बीजेपी के नेताओं को इसमें महारत हासिल है.
मुज़फ्फरनगर के बीजेपी विधायक ने अब बहुत हैरान और हास्यास्पद बयान दिया है. विक्रम सैनी ने कहा है कि जिन लोगों को भारत असुरक्षित लगता है, वो उनको बम से उड़ा देंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सैनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सैनी कह रहे हैं, 'मेरा निजी विचार है कि जिन लोगों को भारत में डर लगता है, उनपर बम गिरा देना चाहिए. मुझे एक मंत्रालय दीजिए और मैं ऐसे लोगों को बम से उड़ा दूंगा. एक भी नहीं बचेगा.'
सैनी ने कहा कि 'जिन्हें डर लगता है, वो यहां रहते ही क्यों हैं.' उन्होंने कहा कि 'ऐसे लोग जो ये कहते हैं, वो देशद्रोही हैं. जो ऐसा बोलेंगे उनका भी कोई न कोई इंतजाम किया जाएगा.'
#WATCH Vikram Saini, BJP MLA from Muzaffarnagar says 'My personal view is that those who say they feel unsafe and threatened in India should be bombed, give me a ministry and I will bomb all such people, not even one will be spared' pic.twitter.com/E9yWNH7MBF
— ANI UP (@ANINewsUP) January 4, 2019
सैनी ने कहा कि ऐसा कानून लाया जाए कि जो भी ऐसा बोले उसके खिलाफ सजा का प्रावधान हो.
उनसे जब किसी ने पूछा कि उन्होंने बम से उड़ाने वाली बात कैसे बोली, तो उनका जवाब था कि उनके गांव की यही भाषा है और वो ऐसे ही बोलेंगे.
इसके पहले सैनी ने 1 जनवरी को एक जनसभा में बोला था कि 'हिंदुस्तान के नाम से ही साफ है कि हिंदुस्तान हिंदुओं का है. कुछ नालायक नेताओं की वजह से ही इस देश में लंबी दाढ़ी वालों को रोक लिया गया और इन लोगों ने पैसा और जमीन हथिया ली. ये लोग नहीं होते तो ये सबकुछ हमारा होता.'
Mai kattar Hinduwadi hu. Hamare desh ka naam Hindustan hai, arthaat ye Hinduon ka desh hai. Aaj bina jaati bhed ke sabko samaan roop se laabh milta hai. Ab se pehle jitni lambi dadhi hoti thi, utna lamba cheque milta tha: BJP MLA Vikram Saini in #Muzaffarnagar (01.01.18) pic.twitter.com/5QHwOciqod
— ANI UP (@ANINewsUP) January 2, 2018
उन्होंने ये भी कहा कि 'अब हम सभी को समान रूप से लाभ मिलता है, लेकिन इसके पहले जितनी लंबी दाढ़ी होती थी, उतना लंबा चेक मिलता था.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.