गुजरात में मंगलवार को नई सरकार का गठन होगा. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में बीजेपी की नई सरकार गांधीनगर में एक भव्य कार्यक्रम में शपथ लेगी. शपथ ग्रहण समारोह में 9 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्यमंत्री शपथ लेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. पीएम मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी और एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की संभावना है.
विजय रुपाणी दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जबकि नितिन पटेल दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यहां सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुल 9 कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे, जिनमें आरसी फलदू, भूपेंद्र सिंह, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, गणपत वसावा, दिलीप ठाकोर और जयेश रादड़िया शामिल हैं. इसके अलावा 11 राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, विभावरी दवे, ईश्वर पटेल, वासन अहिर, पुरषोत्तम सोलंकी, बच्चू खाबड़, रमण पाटकर, ईश्वर परमार, प्रभात पटेल और कुमार कनानी भी शपथ लेंगे.
गौरतलब है कि गुजरात में 1995 से सत्तारूढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 182 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसकी सीटों की संख्या पिछली बार के 115 से 16 सीटें कम हो गई है. लेकिन पार्टी के पास बहुमत के लिए जरूरी 92 से अधिक सीटे हैं. साथ ही एक निर्दलीय ने भी अपना समर्थन दिया है.
वहीं मुख्य विपक्षी कांग्रेस की सीटें पिछली बार के 61 सीटों से बढ़ कर 77 पर आ गई हैं. इसके अलावा उसे चार अन्य का समर्थन भी हासिल है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 26, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी पुरानी यादें ताजा की, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे.
इन्होंने ली गुजरात के राज्यमंत्री पद की शपथ
- परबत पटेल (राज्यमंत्री)
- पुरुषोत्तम सोलंकी (राज्यमंत्री)
- बच्चूभाई खाबड़ (राज्यमंत्री)
- जगद्रथ सिंह परमार (राज्यमंत्री)
- ईश्वरसिंह पटेल (राज्यमंत्री)
- वासनभाई आहिर (राज्यमंत्री)
- विभावरी दवे (राज्यमंत्री)
- रमण पाटकर (राज्यमंत्री)
- किशोभाई कुमार कानानी (राज्यमंत्री)
इन्होंने ली गुजरात के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
- विजय रूपाणी (मुख्यमंत्री)
- नितिन पटेल (उपमुख्यमंत्री)
- आसरी फलदू (कैबिनेट मंत्री)
- भूपेंद्रसिंह चुडासमा (कैबिनेट मंत्री)
- सौरभ पटेल (कैबिनेट मंत्री)
- कौशिक पटेल (कैबिनेट मंत्री)
- गणपत वसावा (कैबिनेट मंत्री)
- जयेश राधड़िया (कैबिनेट मंत्री)
- दिलीप ठाकोर (कैबिनेट मंत्री)
- प्रदीप सिंह जडेजा (कैबिनेट मंत्री)
- ईश्वर परमार (कैबिनेट मंत्री)
किशोभाई कुमार कानानी ने गुजरात राज्यमंत्री पद की शपथ ली. ये पहली बार मंत्री बन रहे हैं. सूरत के वराछा से बड़ी जीत दर्ज की थी.
रमण पाटकर ने गुजरात राज्यमंत्री पद की शपथ ली. पाटकर उमरगाम से पांचवीं बार विधायक बने हैं. गुजरात के बड़े आदिवासी नेता हैं.
विभावरी दवे ने गुजरात राज्यमंत्री पद की शपथ ली. दवे सरकार में एकमात्र महिला मंत्री हैं. भावनगर पूर्व सीट से चुनाव जीतीं. तीसरी बार विधायक बनीं हैं. साथ ही भावनगर की पहली महिला मेयर भी रही हैं.
वासनभाई आहिर ने गुजरात राज्यमंत्री पद की शपथ ली. कच्छ की अंजार सीट से विधायक बने. वासनभाई पांचवी बार विधायक बने हैं. ये गुजरात में आहिर समाज के बड़े नेता हैं.
ईश्वरसिंह पटेल ने गुजरात राज्यमंत्री पद की शपथ ली. ये अंकलेश्वर सीट से चौथी बार विधायक बने हैं. साथ ही मोदी और रूपाणी सरकार में मंत्री रहे हैं.
जगद्रथ सिंह परमार ने गुजरात राज्यमंत्री पद की शपथ ली. हालोल से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. आपको बता दें कि हालोल से ये 2002 से लगातार चुनाव जीत रहे हैं.
बच्चूभाई खाबड़ ने गुजरात राज्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने देवगढ़ बारिया सीट से चुनाव जीता था. यहां से वो तीसरी बार जीते हैं. खाबड़ी आनंदीबेन सरकार में मंत्री थे और रूपाणी सरकार में राज्यमंत्री भी थे.
पुरुषोत्तम सोलंकी ने गुजरात राज्यमंत्री पद की शपथ ली. भावनगर ग्रामीण सीट से चुनाव जीते और लगातार छठी बार विधायक बने हैं.
परबत पटेल ने गुजरात राज्यमंत्री पद की शपथ ली. इन्होंने थराद सीट से पांचवी बार जीत दर्ज की. मोदी और आनंदीबेन सरकार में भी मंत्री रहे हैं.
प्रदीप सिंह जडेजा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने वटवा सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी. क्षत्रिय-दरबार समाज का बड़ा चेहरा हैं और पिछली तीन सरकारों में मंत्री रहे हैं.
ईश्वर परमार ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इन्होंने बारदोली सीट से जीत दर्द की थी. इन्हें पहली बार मंत्री बनाया जा रहा है. ये रूपाणी सरकार का बड़ा दलित चेहरा हैं.
दिलीप ठाकोर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. उत्तर गुजरात चाणस्मा से जीते थे. इनकी ठाकोर और ओबीसी समाज पर अच्छी पकड़ बताई जाती है.
जयेश राधड़िया ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने जेतपुर सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी. वो तीसरी बार जीतकर विधायक बने हैं. विट्ठल राधड़िया के बेटे जयेश सौराष्ट्र में पाटिदारों के मजबूत नेता हैं.
गणपत वसावा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. वो पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. मंगरोल सीट से चौथी बार विधायक बने हैं. लोकसभा स्पीकर भी रह चुके हैं.
- कौशिक पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली. वो अहमदाबाद की नारंगपुरा सीट से विधायक हैं. नारंगपुरा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का निर्वाचन क्षेत्र रहा है.
- सौरभ पटेल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने मंत्री पद की शपथ ली. अहमदाबाद के धोलका से विधायक हैं.
आसरी फलदू ने मंत्री पद की शपथ ली.
नितिन पटेल ने दूसरी बार गुजरात के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वो मेहसाणा से विधानसभा सदस्य हैं. पहली बार वो 1990 में विधायक बने थे.
विजय रूपाणी ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने राजकोट पश्चिम से जीत दर्ज की थी.
गुजरात के पूर्व सीएम केशूभाई पटेल से मिलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी