live
S M L

VHP ने राम मंदिर निर्माण पर अध्यादेश लाने के लिए किया ‘जनाग्रह’ सम्मेलन

परांडे ने केंद्र सरकार से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाने का केंद्र सरकार से अनुरोध किया

Updated On: Dec 03, 2018 01:50 PM IST

Bhasha

0
VHP ने राम मंदिर निर्माण पर अध्यादेश लाने के लिए किया ‘जनाग्रह’ सम्मेलन

विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक अध्यादेश लागू करने पर जोर देने के वास्ते रविवार को यहां 'जनाग्रह' सम्मेलन आयोजित किया.

बेंगलुरू के अलावा मैसुरू, मांड्या, कोलार और हसन समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों से हजारों VHP सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया. VHP सदस्यों ने शहर के विभिन्न हिस्सों से रैलियां भी निकाली.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए VHP के राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने दावा किया कि हिंदू सुप्रीम कोर्ट में लंबित अयोध्या भूमि विवाद मामले के निस्तारण में 'अत्यधिक देरी' को लेकर संयम खो रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'हिंदुओं ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सदियों से इंतजार किया है लेकिन अदालत ने मामले को स्थगित कर दिया. हम संस्थान का सम्मान करते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम न्याय के लिए अनंतकाल तक इंतजार कर सकते हैं. बहुसंख्यक समुदाय धैर्य खो रहा है.'

परांडे ने केंद्र सरकार से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाने का केंद्र सरकार से अनुरोध किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi