अवैध खनन मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ठिकानों पर हुई सीबीआई रेड के पीछे बीजेपी की साजिश के आरोपों पर पार्टी के यूपी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. सिद्धार्थ ने अखिलेश द्वारा इसे बीजेपी की साजिश बताने पर कहा, 'अखिलेश जी आप लूटने के साथ-साथ अपनी छाती नहीं पीट सकते हैं. आपने राज्य के लोगों को लूटा है और कानून इसके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगा. 2016 में ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले को अपने संज्ञान में लिया था और जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया था. सीबीआई चुनाव या महागठबंधन देखकर काम नहीं करती.'
Sidharth Nath Singh, UP Min: Akhilesh ji you cannot loot, & beat your chest over it. You've looted the people & law is taking its course. In 2016 Allahabad HC took cognizance of the matter & gave it to CBI. CBI does not work keeping in mind timing of elections or gathbandhans. pic.twitter.com/ib3zpwSftD
— ANI UP (@ANINewsUP) January 6, 2019
अपने ठिकानों पर हुए सीबीआई की रेड के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि वह खुश हैं कि बीजेपी अपना असली रंग दिखा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि जो भी कुछ वो कर रहे हैं बाद में उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. यूपी के कार्यकाल में पहले कांग्रेस सीबीआई भेजती थी अब बीजेपी यही काम करती है.
इधर कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अखिलेश के पक्ष से बोलते हुए कहा कि यूपी में (एसपी-बीएसपी) इन दोनों पार्टियों के गठबंधन की खबर सार्वजनिक हो गई है. यही वजह है कि अखिलेश यादव के ठिकानों पर छापे पड़ने शुरू हो गए हैं. ये पहले से ही तय था, जो भी उनके (बीजेपी) खिलाफ बोलेगा, उस पर रेड पड़ेगी. यह सरकार ऐसे ही चलती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.