live
S M L

उत्तराखंड निकाय चुनाव नतीजे LIVE Updates: निर्दलियों ने लहराया परचम, BJP-कांग्रेस को झटका

रविवार को हुए चुनाव में राज्य भर में 69.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था

Updated On: Nov 21, 2018 11:13 AM IST

FP Staff

0
उत्तराखंड निकाय चुनाव नतीजे LIVE Updates: निर्दलियों ने लहराया परचम, BJP-कांग्रेस को झटका

अपडेट 3- रानीखेत चिलियानौला नगर पालिका में बीजेपी को झटका लगा है. निर्दलीय उम्मीदवार कल्‍पना देवी ने नगर पालिका अध्‍यक्ष पद पर बाजी मारी है. वहीं, उत्‍तरकाशी नगर पंचायत नौगांव में अध्‍यक्ष पद पर बीजेपी के कैंडिडेट शशि मोहन राणा ने 1809 वोट पाकर जीत दर्ज की है.

अपडेट 2- दुगड्डा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय कैंडिडेट भावना चौहान ने जीत हासिल की है. उन्हें 621 वोट मिले. जबकि बीजेपी की उमा जुयाल को 216 और कांग्रेस की जसोदा देवी को 162 वोट मिले.

अपडेट 1- कुल 84 नगर निकायों सीट में से 13 पर बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 5 जीत दर्ज है. कांग्रेस के कब्जे में 4 सीटें आई हैं. वहीं वार्ड-सदस्‍य सीट में निर्दलयों का दबदबा है. कुल 1064 सीटों में से 154 सीटों पर निर्दलीय, 55 सीटों पर बीजेपी और 29 पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं.

उत्तराखंड के 7 नगर निगम समेत 84 नगर निकायों के 1148 पदों पर हुए चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना का काम जारी है. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सुबह 8 बजे से राज्य भर में 44 केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है. अभी तक आए 43 वार्डों के परिणाम में 34 पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है. जबकि 8 पर बीजेपी का कब्जा हुआ है. कांग्रेस के खाते में महज 1 वार्ड आया है.

प्रदेश में मेयर पद के लिए 51 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी इसकी रेस में बने हुए हैं.

रविवार को 1257 मतदान केंद्रों पर राज्य के 7 नगर निगमों, 39 नगर परिषदों और 38 नगर पंचायतों सहित 84 नगर निकायों के लिए एक ही चरण में मतदान कराए गए थे.

चुनाव में राज्य भर में 69.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi