live
S M L

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: यशपाल आर्य बीजेपी में शामिल

40 सालों तक कांग्रेस में रहने के बाद यशपाल आर्य हुए बीजेपी में शामिल

Updated On: Feb 07, 2017 11:45 AM IST

FP Politics

0
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: यशपाल आर्य बीजेपी में शामिल

देश के पांच राज्यों में विधानसभा-2017 के चुनावी तारीखों की घोषणा हो चुकी है. इसके साथ ही कई नेताओं ने पुरानी पार्टी छोड़कर नई पार्टी जॉइन कर ली है.

उत्तराखंड कांग्रेस के विजय बहुगुणा और हरक रावत जैसे नेताओं के बाद एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हो गया है.

उत्तराखंड में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने सोमवार को कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. ये कांग्रेस के लिए उत्तराखंड में आगामी चुनावों के लिहाज से बड़ा झटका साबित हो सकता है.

आर्य बीजेपी मुख्यालय में अमित शाह से मिले. इस दौरान यशपाल आर्य भावुक हो गए थे. उनका कहना था कि वो भारी मन से पार्टी छोड़ रहे हैं.

आर्य ने कहा कि मैं  पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा.  मैं पार्टी में किसी रेस में नहीं हूं. मैंने 40 साल कांग्रेस की सेवा की है लेकिन मुझे लगता है कि पार्टी अब रास्ता भटक गई है.

उन्होंने कहा कि ये भावुक पल है. 40 साल कांग्रेस का सिपाही रहा लेकिन अब ये नई राह है और पूरी निष्ठा के साथ मैं उत्तराखंड की सेवा करूंगा.

उत्तराखंड में फरवरी में चुनाव हैं. ऐसे में कांग्रेस की स्थिति देखने लायक होगी.

(न्यूज़ 18 से साभार)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi