live
S M L

हर हालत में बनेगा राम मंदिर, नहीं रोक सकती कोई भी ताकत : कटियार

उनका कहना है कि कुछ भी हो, राम मंदिर उसी स्थान पर बनेगा, जहां रामलला विराजमान हैं.

Updated On: Feb 26, 2018 12:14 PM IST

Bhasha

0
हर हालत में बनेगा राम मंदिर, नहीं रोक सकती कोई भी ताकत : कटियार

बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा है कि रामजन्ंभूमि -बाबरी मस्जिद मामले में वह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं.

उनका कहना है कि कुछ भी हो, राम मंदिर उसी स्थान पर बनेगा, जहां रामलला विराजमान हैं. उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.

कटियार बाराबंकी में रविवार शाम संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस सम्मेलन में राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. हम कोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि कुछ भी हो जाए, हर हालत में राम मंदिर वहीं बनेगा.

उन्होंने कहा कि जहां भगवान स्थापित हैं वह वहीं विराजमान रहेंगे. वह भूमि भगवान राम की है और कोई ताकत वहां मंदिर बनने से नहीं रोक सकती.

कटियार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ मिलकर देश और प्रदेश के लिए सजगता से काम कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi