यह लगभग तय हो चुका है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) आपसी तालमेल कर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी-बीएसपी के इस संभावित गठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनके गठबंधन से बीजेपी पर कोई असर नहीं होगा. देश नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और लोग 2019 में उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं
KP Maurya,UP Deputy Chief Minister: Whether SP-BSP ally or not, we have nothing to say on it nor will we be affected. Country is firmly with Modi ji and people want to see him as the PM again pic.twitter.com/qSU9QytKxq
— ANI UP (@ANINewsUP) January 6, 2019
बता दें कि यूपी में गठबंधन को लेकर एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. शुक्रवार को दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच इस संबंध में मुलाकात भी हुई थी.
सूत्रों के मुताबिक गठबंधन का औपचारिक ऐलान 15 जनवरी (मायावती के जन्मदिन) पर हो सकता है. एसपी-बीएसपी के बीच 37-37 सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति बनी है. वहीं अजित सिंह की आरएलडी के लिए 3 सीटें छोड़ी गई हैं. यह गठबंधन अघोषित रूप से कांग्रेस के प्रभाव वाले 2 सीटों (अमेठी और रायबरेली) पर अपने उम्मीदवार नहीं खड़े करेगी.
इसके अलावा एसपी-बीएसपी कुछ अन्य छोटे दलों जैसे निषाद पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव पार्टी से भी सीटों के तालमेल पर बातचीत कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.