योगी सरकार में मंत्री और सुलेहदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. पार्टी के 16वें स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ के रमाबाई मैदान में शनिवार को आयोजित रैली में उनकी राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ गई.
रैली को संबोधित करत हुए उन्होंने कहा, 'मेरा मन टूट गया है. यह (बीजेपी) हिस्सा देना नहीं चाहते. जब भी गरीब के सवाल पर हिस्से की बात करता हूं, यह मंदिर की बात करते हैं, मस्जिद की बात करते हैं, हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं.'
Mera man toot gaya hai. Ye (BJP) hissa dena nahi chahte. Jab bhi garib ke sawaal pe hisse ki baat karta hu, ye mandir ki baat karte hain, masjid ki baat karte hain, Hindu-Musalman ki baat karte hain: OP Rajbhar, UP Minister & Suheldev Bharatiya Samaj Party chief pic.twitter.com/E3nLbIjDFS
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2018
राजभर ने रैली के मंच से अपने समर्थकों को बीजेपी का साथ छोड़ने का इशारा किया. उन्होंने कहा, मैं सत्ता का स्वाद चखने के लिए नहीं आया हूं, गरीबों के लिए लड़ाई करने आया हूं. यह लड़ाई लड़ूं या बीजेपी का गुलाम बनकर रहूं? एक कार्यालय आज तक नहीं दिया. मैंने तो मन बनाया कि आज इस मंच से मैं घोषणा करूंगा, मैं आज इस्तीफा देकर के रहूंगा.'
Mai satta ka swad chakne ke liye nahin aaya hu, garibon ke liye ladai karne ke liye aaya hu. Ye ladai ladu ya Bhajpa ka ghulam banke rahu? Ek karyala aaj tak nahi diya. Maine to man banaya ki aaj is manch se main ghoshna karunga,aaj istifa dekar ke main rahunga: UP Min OP Rajbhar pic.twitter.com/JGVWgCdMH9
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2018
सूत्रों के अनुसार हाल ही में लखनऊ आए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से ओम प्रकाश राजभर की कोई बातचीत नहीं हुई. इसलिए वो बीजेपी से काफी नाराज बताए जाते हैं.
उत्तर प्रदेश में 2017 में गठबंधन की सरकार बनने पर कैबिनेट मंत्री बने राजभर बीजेपी पर पहले से हमलावर रुख अपनाते रहे हैं. पहले भी वो कई मौकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना कर चुके हैं. पिछले दिनों उनके इस बयान से कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है, काफी हंगामा खड़ा हो गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.