live
S M L

उत्तर प्रदेश BJP नेता का दावा: न दलित-न मुसलमान, जाट थे हनुमान

दलित, मुसलमान,गुलाम और अब देखते-देखते और सुनते-सुनते हनुमान जाट भी हो गए

Updated On: Dec 21, 2018 11:17 AM IST

FP Staff

0
उत्तर प्रदेश BJP नेता का दावा: न दलित-न मुसलमान, जाट थे हनुमान

भगवान हनुमान की जाति को लेकर बीजेपी के नेता हर रोज एक नया शिगूफ़ा गढ़ते हैं. दलित, मुसलमान, गुलाम और अब देखते-देखते और सुनते-सुनते हनुमान जाट भी हो गए. यूपी के बीजेपी नेता चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा है कि हनुमान जाट थे. नारायण ने कहा, 'मुझे लगता है हनुमान जाट थे क्योंकि जाट ही बिना किसी की परेशानी की वजह जाने मुद्दे में कूद पड़ते हैं.'

इससे पहले गुरुवार को बीजेपी के विधायी परिषद के सदस्य बुक्कल नवाब ने हनुमान को मुसलमान बताया था. बकौल बुक्कल नवाब भगवान हनुमान जी मुसलमान इसलिए थे क्योंकि मुसलमानों के अंदर जो नाम रखा जाता है वो रहमान, रमजान, फरमान, जिशान, कुर्बान होते हैं. वो करीब-करीब उन्हीं पर रखें जाते हैं.

पूरे विवाद की जड़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

हालांकि इस पूरे विवाद की जड़ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. योगी ने ही सबसे पहले हनुमान को दलित बताया था. नवंबर की शुरुआत में योगी ने छत्तीसगढ़ में भी चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि हनुमान सबसे बड़े आदिवासी हैं, वनवासी हैं. जब भगवान राम वनवास पर थे तब उन्होंने स्थानीय आदिवासियों को राक्षसों के आतंक से मुक्ति दिलाई थी. जिस तरह राम ने यह काम त्रेतायुग में किया था, उसी तरह बीजेपी राज्य में रामराज लाने की कोशिश कर रही है.

सीएम योगी ने यह भी कहा था कि हनुमान ने पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक सबको जोड़ने का काम किया. उन्होंने चौपाइयों के जरिए वोटरों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए भी कहा.

इसके बाद बीजेपी की पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने हनुमान को मनुवादी भगवान राम का गुलाम बताया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi