अवैध खनन मामलों की सीबीआई जांच की आंच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव तक भी जा रही हैं. पिछले दिनों इस तरह की खबरों ने राजनीतिक हलकों में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्ममंत्री अखिलेश यादव इन तमाम खबरों से बेफिक्र हो कर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
एसपी प्रमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो ट्वीट की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने एक कविता की दो पंक्तियां साझा की हैं. फोटो में उनके साथ उनके परिवार के लोग बैठे दिख रहे हैं. और उन्होंने लिखा है, 'दुनिया जानती है इस खबर में हुआ है मेरा जिक्र क्यों, बदनीयत है जिसकी बुनियाद उस खबर से फिक्र क्यों.'
दुनिया जानती है इस ख़बर में हुआ है मेरा ज़िक्र क्यों बदनीयत है जिसकी बुनियाद उस ख़बर से फ़िक्र क्यों pic.twitter.com/j30bqYcHlw
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2019
गौरतलब है कि अवैध खनन मामले में एनडीटीवी की खबर के मुताबिक सीबीआई ने कुछ सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है. जो वह समाजवादी पार्टी के नेता से पूछने वाली है, जो कि उस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और जिनके अंतर्गत खनन मंत्रालय भी आता था.
एनडीटीवी से एक सीबीआई अधिकारी ने बातचीत में कहा, 'साल 2013 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के खनन को लीज दिए जाने पर रोक लगाने के ठीक 18 दिन बाद ही कुछ लोगों को कॉन्ट्रेक्ट दिए गए. उन्हें (अखिलेश यादव को) इस बात का जवाब देना पड़ेगा.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.