live
S M L

UP By-Election Result 2018 LIVE: फूलपुर और गोरखपुर से एसपी उम्मीदवार को जीत, बीजेपी को झटका

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर 11 मार्च को उपचुनाव हुआ था

| March 14, 2018, 05:53 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Mar 14, 2018

  • 18:54(IST)

    गोरखपुर लोकसभा सीट उपचुनाव: समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद ने 25,870 वोटों से जीत हासिल की 

    फूलपुर लोकसभा सीट उपचुनाव: 59,613 वोटों के साथ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पाल जीते 

    अररिया लोकसभा सीट उपचुनाव : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सरफराज आलम ने 63,000 से ज्यादा मतों से जीत हासिल की 

    भभुआ विधानसभा सीट उपचुनाव: बीजेपी की रिंकी रानी पांडे को 15,490 वोटों से मिली जीत 

    जहानाबाद विधानसभा सीट उपचुनाव: 35,036 वोटों के साथ आरजेडी के उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन को जीत मिली 
     

     


     

  • 18:46(IST)

    गोरखपुर लोकसभा सीट उपचुनाव: समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद ने 25,870 वोटों से जीत हासिल की 

    फूलपुर लोकसभा सीट उपचुनाव: 59,613 वोटों के साथ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पाल जीते 

    अररिया लोकसभा सीट उपचुनाव : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सरफराज आलम ने 63,000 से ज्यादा मतों से जीत हासिल की 

    भभुआ विधानसभा सीट उपचुनाव: बीजेपी की रिंकी रानी पांडे को 15,490 वोटों से मिली जीत 

    जहानाबाद विधानसभा सीट उपचुनाव: 35,036 वोटों के साथ आरजेडी के उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन को जीत मिली 
     

     


     

  • 18:39(IST)

    एक नजर नतीजों पर 

  • 18:27(IST)
  • 17:48(IST)

    गोरखपुर से भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली. 

  • 16:57(IST)
  • 16:57(IST)

    यूपी में फूलपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल को जीत मिली.

  • 16:20(IST)
  • 16:19(IST)
  • 16:18(IST)
  • 16:12(IST)

    फूलपुर काउंटिंग में 28वें राउंड की मतगणना के बाद ताजा आंकड़े इस प्रकार से हैं... समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल को 3,05,172 जबकि बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 2,57,821 मत मिले हैं. नागेंद्र सिंह पटेल की बढ़त 47,351 वोटों की हो गई है

  • 16:09(IST)
  • 16:01(IST)

    गोरखपुर में 25 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है और अब 26वें राउंड की गिनती जारी है. यहां समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद 25,870 वोटों से आगे चल रहे हैं. प्रवीण निषाद को अभी तक यहां कुल 3,34,463 वोट मिले हैं वहीं बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 3,08,593 मत आए हैं

  • 15:53(IST)

    चुनाव आयोग ने गोरखपुर के जिलाधिकारी (डीएम) राजीव रौतेला से मतगणना केंद्र से मीडिया पर लगाए बैन पर जवाब तलब किया है. डीएम ने सुबह मीडिया को मतगणना से जुड़ी जानकारी भी देने से इनकार किया था. समाजवादी पार्टी के नेता नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी.

  • 15:50(IST)

    फूलपुर सीट पर मतगणना की स्थिति को दर्शाती इस दस्तावेज पर नजर डालिए...

  • 15:47(IST)

  • 15:41(IST)

    गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जश्न में डूब गए हैं. जीत की संभावित खुशी में एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगा रहे हैं. यहां अखिलेश यादव और मायावती के समर्थन में नारे लग रहे हैं

  • 15:30(IST)
  • 15:28(IST)

    उपचुनाव के नतीजों और बढ़त पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, 'यूपी की जनता ने सरकार में अविश्वास व्यक्त किया है. जनता समझ चुकी है कि सारे देश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं और स्वयं भगवान को भी धोखा दे रहे हैं'

  • 15:14(IST)

    हमें उम्मीद नहीं थी कि बीएसपी के वोट एसपी को मिले हैं हम फाइनल रिजल्ट आने के बाद विश्लेषण करेंगे और इस हिसाब से अपनी रणनीति तैयार करेंगे कि आगे आने वाले समय में यदि बीएसपी, एसपी और कांग्रेस साथ आएं तो हमें 2019 का चुनाव कैसे जीतना है?- केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री यूपी

  • 15:06(IST)

    गोरखपुर उपचुनाव में 19वें राउंड की काउंटिंग खत्म हो चुकी है. अबतक एसपी के प्रवीण कुमार 2,93,153 वोट पाकर 28,737 वोटों से आगे चल रहे हैं. उपेंद्र दत्त शुक्ला को 2,64,416 वोट मिले हैं.

  • 14:59(IST)

    फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र प्रताप पटेल 29,474 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल 1,89,489 वोट पाकर पीछे चल रहे हैं. 20वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. 

  • 14:51(IST)

    उपचुनाव मतगणना के दैरान बीजेपी मुख्यालय से बाहर आते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह.

  • 14:32(IST)

    गोरखपुर उपचुनाव के लिए 17वें राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है. एसपी उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद 26,960 वोटों से आगे चल रहे हैं, बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला 2,35,836 वोटों के साथ पीछे हैं.

  • 14:26(IST)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी की दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के आगे चलने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया 'शानदार जीत, अखिलेश और मायावती को हार्दिक बधाई. अंत की शुरुआत हो गई है.'

  • 14:01(IST)
  • 13:57(IST)
  • 13:53(IST)

    फूलपुर में 15 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है और यहां अब 16वें राउंड की गिनती जारी है. यहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 22,842 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 1,67,008 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 1,44,166 मत मिले हैं

  • 13:50(IST)

    गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद 19,201 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. अब तक यहां 14 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है

  • 13:48(IST)
UP By-Election Result 2018 LIVE: फूलपुर और गोरखपुर से एसपी उम्मीदवार को जीत, बीजेपी को झटका

अपडेट 29- फूलपुर काउंटिंग में 28वें राउंड की मतगणना के बाद ताजा आंकड़े इस प्रकार से हैं... समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल को 3,05,172 जबकि बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 2,57,821 मत मिले हैं. नागेंद्र सिंह पटेल की बढ़त 47,351 वोटों की हो गई है.

अपडेट 28- गोरखपुर में 25 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है और अब 26वें राउंड की गिनती जारी है. यहां समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद 25,870 वोटों से आगे चल रहे हैं. प्रवीण निषाद को अभी तक यहां कुल 3,34,463 वोट मिले हैं वहीं बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 3,08,593 मत आए हैं

अपडेट 27- चुनाव आयोग ने गोरखपुर के जिलाधिकारी (डीएम) राजीव रौतेला से मतगणना केंद्र से मीडिया पर लगाए बैन पर जवाब तलब किया है. डीएम ने सुबह मीडिया को मतगणना से जुड़ी जानकारी भी देने से इनकार किया था. समाजवादी पार्टी के नेता नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी.

अपडेट 26- गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जश्न में डूब गए हैं. जीत की संभावित खुशी में एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगा रहे हैं. यहां अखिलेश यादव और मायावती के समर्थन में नारे लग रहे हैं

अपडेट 25- उपचुनाव के नतीजों और बढ़त पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, 'यूपी की जनता ने सरकार में अविश्वास व्यक्त किया है. जनता समझ चुकी है कि सारे देश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं और स्वयं भगवान को भी धोखा दे रहे हैं'

अपडेट 24- गोरखपुर उपचुनाव में 19वें राउंड की काउंटिंग खत्म हो चुकी है. अबतक एसपी के प्रवीण कुमार 2,93,153 वोट पाकर 28,737 वोटों से आगे चल रहे हैं. उपेंद्र दत्त शुक्ला को 2,64,416 वोट मिले हैं.

अपडेट 23- फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र प्रताप पटेल 29,474 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल 1,89,489 वोट पाकर पीछे चल रहे हैं. 20वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है.

अपडेट 22- गोरखपुर उपचुनाव के लिए 17वें राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है. एसपी उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद 26,960 वोटों से आगे चल रहे हैं, बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र दत्त शुक्ला 2,35,836 वोटों के साथ पीछे हैं.

अपडेट 21- फूलपुर में 15 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है और यहां अब 16वें राउंड की गिनती जारी है. यहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 22,842 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 1,67,008 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 1,44,166 मत मिले हैं

अपडेट 20- गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद 19,201 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. अब तक यहां 14 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है

अपडेट 19- गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी कैंडिडेट की जीत निश्चित मानते हुए एसपी और बीएसपी कार्यकर्ता रंग-गुलाल लगाकर जश्न बना रहे हैं. जीत का जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को वो मिठाइयां खिला रहे हैं

अपडेट 18- गोरखपुर में 12 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. अब तक हुई मतगणना में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद को कुल 1,80,155 मत मिले हैं जबकि बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 1,65,487 वोट आए हैं

अपडेट 17- एनडीए गठबंधन में शामिल शिवसेना ने यूपी उपचुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के लिए इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया

अपडेट 16- गोरखपुर में 8 राउंड की गिनती के बाद एसपी उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला पर 10,598 वोटों की बढ़त बना ली है

अपडेट 15- गोरखपुर में 7 चरण की गिनती पूरी हो गई है और अब यहां 8वें राउंड की मतगणना जारी है. अभी तक की काउंटिंग में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद को कुल 1,05,156 मत मिले हैं. वहीं बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 95,690 वोट मिले हैं

अपडेट 14- फूलपुर में 11वें राउंड की मतगणना जारी है. 10वें राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल को कुल 1,11,668 मत मिले हैं. वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 97,369 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 14,454 वोट और कांग्रेस के मनीष मिश्रा को 5130 वोट मिले हैं

अपडेट 13- फूलपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपनी जीत देखकर जश्न मनाने में जुट गए हैं. वो यहां एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी के झंडे के साथ यहां बहुजन समाज पार्टी के भी झंडे दिखाई दे रहे हैं. फूलपुर में 11वें राउंड की मतगणना जारी है. अभी तक हुई गिनती में यहां एसपी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल बीजेपी से 14299 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं

अपडेट 12- उपचुनाव की मतगणना पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'बीजेपी को दोनों सीटों पर मिलेगी जीत. फूलपुर में अभी भले समाजवादी पार्टी लीड कर रही है लेकिन यहां अभी कई राउंड की गिनती होनी बाकी है. नतीजे घोषित होने पर हम ही यहां जीतेंगे'

अपडेट 11- फूलपुर में पांच चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है. अभी तक की गिनती में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 6931वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 54,562 मत मिले हैं वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 47,631 मत हासिल हुए हैं. गिनती में तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 10,505 वोट मिले हैं

अपडेट 10- गोरखपुर में अभी तक की गिनती में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला 1666 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 15,577 मत मिले हैं वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद को 13,911 और कांग्रेस की उम्मीदवार सुरहिता करीम को यहां 543 मत मिले हैं

अपडेट 9- फूलपुर संसदीय क्षेत्र में चार चरणों की मतगणना हो चुकी है. अभी तक की गिनती में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 3607 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 43,562 मत मिले हैं वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 39,995 मत हासिल हुए हैं. गिनती में तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 8583 वोट मिले हैं

अपडेट 8- गोरखपुर में चौथे राउंड की मतगणना में भी बीजेपी के उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला आगे चल रहे हैं. वो एसपी-बीएसपी के संयुक्त उम्मीदवार प्रवीण निषाद से 4688 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं

अपडेट 7- फूलपुर में अभी तक की गिनती में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 2477 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 12,383 मत मिले हैं वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 9,906 मत हासिल हुए हैं

अपडेट 6- फूलपुर में तीन राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 1437 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 7600 मत मिले हैं वहीं बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 6163 मत हासिल हुए हैं

अपडेट 5- गोरखपुर में बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला अभी तक की काउंटिंग में 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने कहा, 'मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं. नतीजे घोषित होने के बाद परिणाम मेरे पक्ष में आएंगे'

अपडेट 4- फूलपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल रुझानों में आगे निकल गए हैं. अभी तक की मतगणना में वो 1400 मतों के अंतर से बीजेपी पर बढ़त बनाए हुए हैं

अपडेट 3- गोरखपुर के शुरुआती रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला 3000 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. यहां समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी  के संयुक्त उम्मीदवार प्रवीण निषाद पिछड़ रहे हैं

अपडेट 2- बिहार में अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी के कुमार विजय कृष्ण और भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी रिंकी रानी पांडे रुझानों में आगे चल रही हैं

अपडेट 1- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर और बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी बुधवार को आएंगे. गोरखपुर-फूलपुर सीट पर कम मतदान को देखकर यह समझना मुश्किल है कि आखिर जनता का मूड क्या कहता है?

साल 2014 में गोरखपुर में लोकसभा चुनाव के वक्त 54.67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि इस बार उपचुनाव में यह घटकर 47.45 फीसदी हो गई.

गोरखपुर की सीट इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि यह सीट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से खाली हुई थी. योगी आदित्यनाथ इस सीट पर 5 बार सांसद रह चुके हैं. जबकि फूलपुर जवाहरलाल नेहरू का क्षेत्र रहा है. यह सीट केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.

गोरखपुर में कुल 10 जबकि फूलपुर में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

बीजेपी ने गोरखपुर उपचुनाव में उपेंद्र दत्त शुक्ला और फूलपुर सीट से कौशलेंद्र सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर में प्रवीण निषाद और फूलपुर से नागेंद्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने गोरखपुर में सुरहिता करीम और फूलपुर से मनीष मिश्र को टिकट दिया है.

इसके अलावा बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आने वाले हैं. 11 मार्च को अररिया संसदीय सीट पर 57.0% मतदान हुआ था. जबकि भभुआ में वोटिंग का आंकड़ा 54.3% जहानाबाद में 50.6% रहा था.

Tags: arariaAraria By Election Results 2018bhabhuaBhabua By Election Results 2018Bharatiya Janata PartyBihar By Election Result 2018Bihar By Election Result 2018 LiveBihar By Election Results 2018Bihar By Polls Results 2018BjpBy Election Result 2018 LiveBy Election Results 2018CongressElectronic Voting MachinesGorakhpur By Election Results 2018Gorakhpur parliamentary constituencygrand alliancehighlightsjanata dal unitedJDUJehanabadJehanabad By Election Results 2018latest newslatest updatesList of by Election winnersLive Bihar By Election Results 2018live blogLive By Election Result 2018Live By Election Results 2018live coveragelive updatesmahagathbandhannews onlineNewsTrackernitish kumarPhulpur By Election Results 2018Rashtriya Janata Dallive newsSamajwadi PartySamajwadi Party-Bahujan Samaj PartyUP By Election ResultUP By Election Result 2018UP By Election Result 2018 LiveUP By Election WinnersUttar Pradesh By Election Result 2018Uttar Pradesh bypoll countingUttar Pradesh bypoll resultsUttar Pradesh bypollslive newsउत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम 2018 तकगोरखपुर चुनाव परिणाम 2018चुनाव परिणाम 2018 द्वारा अररियाचुनाव परिणाम 2018 द्वारा फूलपुरजिहाबाद चुनाव परिणाम 2018बिहार चुनाव परिणाम 2018भाभुआ द्वारा चुनाव परिणाम 2018लाइव चुनाव परिणाम 2018 द्वारा
0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi