live
S M L

यूपीः नो एंट्री वाले मोहल्ले में हो गई BJP की एंट्री

यूपी के इलाहाबाद शहर के शिवकुटी कॉलोनी में पोस्टर लगा कर एंट्री बैन की गई थी

Updated On: Apr 16, 2018 09:01 PM IST

FP Staff

0
यूपीः नो एंट्री वाले मोहल्ले में हो गई BJP की एंट्री

इलाहाबाद के जिस मोहल्ले में पोस्टर लगाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को आने से रोका गया था, वहां अब एंट्री शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक मोहल्लेवासियों के आपसी बाचतीच के बाद इस पोस्टर को हटा लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक उन्नाव और कठुआ रेप केस के बाद बीजेपी को लगातार लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा था. यूपी के इलाहाबाद शहर के शिवकुटी कॉलोनी के निवासियों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाकर लिखा था कि इस मोहल्ले में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना मना है क्योंकि यहां औरतें और बच्चियां रहती हैं.

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर है रेप का आरोप 

स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्होंने इस तरह के पोस्टर इस लिए लगाए हैं क्योंकि हाल के दिनों में बीजेपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर महिलाओं के खिलाफ हिंसा और रेप के आरोप लगे हैं.

इलाहाबाद के इस कॉलोनी के लोगों द्वारा इस तरह के पोस्टर लगाए जाने को यूपी से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर लगे रेप के आरोपों से जोड़कर देखा जा रहा है.

उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने शुक्रवार रात बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया था और 16 घंटे की पूछताछ के बाद सेंगर को फिर से अदालत ने 7 दिनों की सीबीआई कस्टडी में भी भेज दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi