live
S M L

वाजपेयी की तरह मोदी भी करें पाकिस्तान से बातः महबूबा

दोनों देश अब जानते हैं कि अगर युद्ध होगा तो कुछ भी नहीं बचेगा. दोनों देश सबकुछ खो देंगे

Updated On: Mar 31, 2018 06:32 PM IST

FP Staff

0
वाजपेयी की तरह मोदी भी करें पाकिस्तान से बातः महबूबा

सीएम महबूबा मुफ्ती शनिवार को नई दिल्ली में थीं. इस दौरान उन्होंने कश्मीरी पंडितों से बात की. कहा नई पीढ़ी को कश्मीर आना चाहिए. अपनी जड़ों को देखना चाहिए. मुफ्ती ने भारत-पाकिस्तान संबंधों के बारे में खुलकर बातचीत की.

उन्होंने कहा मैं पीएम मोदी से आग्रह करना चाहती हूं कि वह भी वाजपेयी की तरह पाकिस्तान सी कोशिश करें. न तो हम और न ही पाकिस्तान युद्ध लड़ने की स्थिति में हैं. दोनों देश अब जानते हैं कि अगर युद्ध होगा तो कुछ भी नहीं बचेगा. दोनों देश सबकुछ खो देंगे.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को कश्मीर का दौरा करना चाहिए. उनकी युवा पीढ़ियों को यह देखना चाहिए कि उनकी जड़ें क्या हैं. हम सभी इंतजाम कर देंगे. अतीत में जो कुछ भी हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अब हमें आगे बढ़ना होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi