live
S M L

BJP ने जैसे मेरे साथ किया वैसा ही रामविलास पासवान के साथ भी करेगी: कुशवाहा

कुशवाहा ने एलजेपी से भी जल्द से जल्द एनडीए गठबंधन छोड़ने की अपील की. साथ ही कहा कि बीजेपी की मानसिकता छोटी पार्टियों को बर्बाद करने की है

Updated On: Dec 19, 2018 10:47 AM IST

FP Staff

0
BJP ने जैसे मेरे साथ किया वैसा ही रामविलास पासवान के साथ भी करेगी: कुशवाहा

केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने और एनडीए से नाता तोड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने 2019 चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. बुधवार को उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है.

उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता चिराग पासवान के 2019 चुनाव से पहले बीजेपी को अपने सहयोगियों से मिलबैठ कर उनकी चिंताओं को दूर कर लेने की नसीहत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी ने जिस तरह मेरे साथ किया है वैसे ही वो भविष्य में रामविलास पासवान और उनकी पार्टी के साथ करने वाली है.

उन्होंने एलजेपी से भी जल्द से जल्द एनडीए गठबंधन छोड़ने की अपील की. कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी की मानसिकता छोटी पार्टियों को बर्बाद करने की है.

बता दें कि कुशवाहा ने इसी महीने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. कुशवाहा बिहार में सीटों के बंटवारे में उचित हिस्सेदारी नहीं मिलने से काभी समय से नाराज चल रहे थे. उन्होंने इस मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं से बातचीत की थी. मगर इसका हल नहीं होने पर उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने और एनडीए गठबंधन छोड़ने का फैसला कर लिया.

हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने दिल्ली में कुशवाहा के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. दोनों के बीच हुई इस बैठक को नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ बनने वाले महागठबंधन में आरएलएसपी को भी शामिल करने की कवायद के तौर पर देखा गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi