बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा फेरबदल हो सकता है. आरएलएसपी के दो विधायक सुधांशु शेखर और ललन पासवान दोनों ही नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है.
न्यूज़ 18 के सूत्रों के मुताबिक, रविवार दोपहर में हरलाखी के आरएलएसपी विधायक 7 सर्कुलर रोड पहुंचे. जहां करीब 45 मिनट तक उनकी मुलाकात प्रशांत किशोर से हुई. इस दौरान 7 सर्कुलर रोड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. बताया जा रहा है कि सुधांशु शेखर और चेनारी से आरएलएसपी विधायक ललन पासवान उपेंद्र कुशवाहा का साथ छोड़ सकते हैं.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जुबानी जंग पर लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गठबंधन के साथियों को मर्यादा में रहने की नसीहत दी. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा था कि मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार गैर मर्यादित भाषा बोल सकते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से दो टूक शब्दों में कहा कि मामले को तूल न दें.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच 'नीच' शब्द को लेकर तनातनी चल रही है. वहीं सीटों के बंटवारे को लेकर भी एक राय नहीं है. इस बिच आरएलएसपी विधायक का प्रशांत किशोर से मिलना उपेंद्र कुशवाहा के लिए बड़ा झटका हो सकता है. वहीं, संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में मंत्रिपरिषद में होने वाले विस्तार में भी इन विधायकों को जगह मिल सकती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.